Chhattisgarh Election 2023: "छत्तीसगढ़ को बीजेपी ने बनाया", महासमुंद में PM मोदी ने 'कक्का' की विदाई पर क्या कहा?
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में पीएम मोदी विजय संकल्प महारैली में जनता को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़वासियों को बधाई हो क्योंकि 7 नवंबर को पहले चरण में जो वोटिंग हुई उसने कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फोड़ दिया है। आज पूरा छत्तीसगढ़ एक स्वर में कह रहा है- बीजेपी वापस आ गई है।
"छत्तीसगढ़ को बीजेपी ने बनाया: पीएम मोदी
कक्का' की सत्ता से विदाई सुनिश्चित: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा,"7वीं और 17वीं मिलकर कांग्रेस की 30 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले 'कक्का' की सत्ता से विदाई सुनिश्चित कर रही है। पिछले 5 साल से यहां की कांग्रेस सरकार ने जनता के कल्याण के हर काम को बंद कर दिया है।पीएम मोदी ने आगे कहा,"यहां कांग्रेस का एक ही लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ को लूटकर अपना खजाना भरना है। जब छत्तीसगढ़ को लूटने वाली कांग्रेस सरकार हारेगी, जब छत्तीसगढ़ का विकास करने वाली भाजपा सरकार यहां सत्ता में आएगी, तब छत्तीसगढ़ विकास की उस ऊंचाई पर पहुंचेगा, जिसका यह राज्य हकदार है।"
पीएम मोदी बोले- मैं शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण देने आया हूं
महादेव एप सट्टेबाजी मामले पर पीएम मोदी ने बघेल सरकार पर साधा निशाना
आज फोन पर 508 लिखते ही आपका मोबाइल बोलता है - महादेव सट्टेबाजी घोटाला।
पूरी दुनिया को ये 508 का मामला पता चल गया है।
कांग्रेस ने पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ महतारी के गौरव पर आंच डालने का दुस्साहस किया है।
इसलिए हर छत्तीसगढ़िया का ये दायित्व है कि 17 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा… pic.twitter.com/HCnw9KsgSa
— BJP (@BJP4India) November 13, 2023महादेव एप सट्टेबाजी मामले पर पीएम मोदी ने बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,"आज फोन पर 508 लिखते ही आपका मोबाइल बोलता है। पूरी दुनिया को ये 508 का मामला पता चल गया है। कांग्रेस ने पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ महतारी के गौरव पर आंच डालने का दुस्साहस किया है। इसलिए हर छत्तीसगढ़िया का ये दायित्व है कि 17 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा वोट करके, कमल का बटन दबाकर, कांग्रेस को साफ कर दें।(छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के विशाल होर्डिंग)