Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: 'सरकार हमारी बनेगी...भारी बहुमत से बनेगी', एग्जिट पोल में मिली बढ़त के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दावा
LIVE Chhattisgarh Exit Poll Election Result 2023 Updates: आज सभी पांचों राज्यों में हुए चुनाव का एक्जिट पोल आ चुका है। ज्यादातर एक्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया गया है। छत्तीसगढ़ में इस बार दो चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ तो वहीं दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को लोगों ने मतदान किया। इन दोनों चरणों के मतदान का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा।
Chhattisgarh Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की 90 सीटें हैं। राज्य में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरुरत होती है। इस बार छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव हुए थे। पहले चरण में राज्य की नक्सल प्रभावित 20 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी वहीं, 17 नवंबर को बची हुई 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए।
कलेक्टर और SP ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा
कलेक्टर और SP ने मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया है। उन्होंने मतगणना कार्य में संलग्न में होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की ट्रेनिंग का भी जायजा लिया।
CM भूपेश ने कहा- परिणाम हमारे हित में आने वाले है
छत्तीसगढ़ में अभी से ही कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर रार जारी है। CM भूपेश बघेल ने अपने बयान में कहा कि एक्जिट पोल के नतीजों पर ध्यान मत दीजिए परिणाम हमारे हित में आने वाले है।
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: 'हमने 75 पार का रखा था लक्ष्य' - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "अभी 6-7 सर्वे हुए हैं और किसी के भी आंकड़े एक समान नहीं है। हमने 75 पार का लक्ष्य रखा था, हम उसी के आसपास रहेंगे।"
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: एग्जिट पोल चलने दीजिए...सरकार हमारी बनेगी- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। सीएम बघेल ने कहा, "एग्जिट पोल के आंकड़ों में समानता नहीं है लेकिन 2 दिन बाद तो सभी आंकड़े एक समान होंगे, एग्जिट पोल चलने दीजिए, सरकार हमारी बनेगी, भारी बहुमत से बनेगी...।"
Chhattisgarh exit poll results 2023: भाजपा बढ़त लेकर बनाएगी सरकार - रमन सिंह
Chhattisgarh exit poll results 2023: एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा, "... भाजपा 52-55 सीटों पर भाजपा बढ़त लेकर सरकार बनाएगी... 75 पार वाले 40 तक पहुंच गए हैं, 2-3 सर्वे में उन्हें 40 तक दिखाया जा रहा है लेकिन वे 75 पार कह रहे थे अब 40 पर आकर रुक गए हैं। 3 तारीख को जो नतीजे आएंगे उसमें 40 से भी नीचे जाने वाली है कांग्रेस..."
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: जो हाईकमान निर्णय लेंगे वही होगा- टीएस सिंह देव
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: क्या इस बार टीएस सिंह देव छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होंगे? इसके जवाब में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, "हाईकमान जिन्हें कहेंगे... हमने आपस में सभी राज्य नेताओं के साथ बात भी की है, सभी की यह राय है कि जो हाईकमान निर्णय लेंगे...।"
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: Times Now- ETG के एग्जिट पोल में कांग्रेस ने दी BJP को कड़ी टक्कर
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस बहुमत के करीब रह सकती है, पार्टी के हिस्से में 48-56 सीटें आ सकती हैं। तो वहीं, भाजपा को 32-40 सीटें मिलने का अनुमान है। साथ ही निर्दलीय को 2-4 सीटों में ही सिमटना पड़ा।
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: सभी एग्जिट पोल के रुझानों में लोगों ने दिखाया हाथ पर भरोसा
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ के सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलते दिखी-
एजेंसी चैनल भाजपा कांग्रेस अन्य
एबीपी सीवोटर 36-48 41-53 0-4
एक्सिस माय इंडिया 36-46 40-50 1-5
इंडिया TV CNX 30-40 46-56 3-5
न्यूज24 चाणक्य 33-41 57-65 03
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: Times Now के एग्जिट पोल में कांग्रेस को मिली बड़ी बढ़त
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: Times Now के एग्जिट पोल में कांग्रेस और बीजेपी को मिली इतनी सीटें
बीजेपी 32-40
कांग्रेस- 48-56
अन्य 2-4
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: एबीपी और C वोटर के एग्जिट पोल में लोगों ने दिखाया हाथ पर भरोसा
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: न्यूज चैनल एबीपी और सी वोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 41 से 53 सीटें मिलेंगी। तो वहीं, भाजपा को लेकर कहा गया है कि 36 से 48 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य के खाते में 0-4 सीटें जा सकती हैं।
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: न्यूज24 के एग्जिट पोल में कांग्रेस की तरफ बढ़ते वोट
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: न्यूज24 के एग्जिट पोल में कांग्रेस को मिली जोरदार बढ़त मिलते दिख रही है।
बीजेपी 33
कांग्रेस- 57
अन्य 0
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: न्यूज24 के एग्जिट पोल में कांग्रेस को मिली जोरदार बढ़त
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: न्यूज24 के एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें?भाजपा 33-41
कांग्रेस 57-65
अन्य 03
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: इंडिया टुडे के एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के अनुसार, कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में 42 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना है तो वहीं, बीजेपी को 41 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा अन्य पार्टियों को 17 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है।
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: CNX के एग्जिट पोल में कांग्रेस को मिली बढ़त
ZEE न्यूज के CNX के एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें?
भाजपा- 30 से 40
कांग्रेस- 46 से 50
अन्य- 3 से 5
Chhattisgarh Exit Poll LIVE: ABP न्यूज चैनल के एग्जिट पोल में बीजेपी- कांग्रेस में कांटे की टक्कर
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: ABP न्यूज चैनल के एग्जिट पोल में 90 सीटों का खुलासा कर दिया है। जिसमें से 36 से 48 सीटें बीजेपी के खाते में हैं। तो वहीं कांग्रेस को 41 से 53 सीटें मिलते दिख रही है। वहीं अन्य को 4 सीटें मिली हैं।
ABP न्यूज चैनल के एग्जिट पोल में भाजपा-कांग्रेस को मिली इतनी सीटें
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: ABP न्यूज चैनल के एग्जिट पोल में अबतक 26 सीटों का रुझान आया है। जिसमें से 8 से 16 सीटें बीजेपी के खाते में हैं। तो वहीं कांग्रेस को 10 से 18 सीटें मिली। वहीं अन्य को 2 सीटें मिली हैं।
Chhattisgarh Exit Poll 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल में इंडिया टीवी के रुझान में कांग्रेस आगे
छत्तीसगढ़ में इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के अनुसार-
बीजेपी 30-40
कांग्रेस- 46-56
अन्य 3-5
Chhattisgarh Election Exit Poll 2023 LIVE: एग्जिट पोल के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली बढ़त
Chhattisgarh Election Exit Poll 2023 LIVE: भाजपा को 41 फीसदी और कांग्रेस को मिल सकते हैं 42 फीसदी वोट। छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल में आजतक-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के अनुसार कांग्रेस को बढत मिल रही है।