CG Election 2023: कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा पर चार करोड़ में टिकट बेचने का आरोप, वायरल हुआ ऑडियो
छत्तीसगढ़ में सीपत सीट से कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक आडियो जारी किया है जिसके बाद से पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। आडियो में एक शख्स आरोप लगा रहा है कि वह बेलतरा सीट से टिकट का दावेदार था लेकिन पार्टी ने उसे टिकट नहीं दिया।
By Paras PandeyEdited By: Paras PandeyUpdated: Thu, 09 Nov 2023 04:00 AM (IST)
जेएनएन,बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में सीपत सीट से कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक आडियो जारी किया है, जिसके बाद से पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। आडियो में एक शख्स आरोप लगा रहा है कि वह बेलतरा सीट से टिकट का दावेदार था, लेकिन पार्टी ने उसे टिकट नहीं दिया। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने चार करोड़ रुपये में टिकट बेच दिया।
यह रुपये सैलजा के पिता के पास हवाला के माध्यम से पहुंचाए गए हैं। अरुण तिवारी ने बुधवार को पत्रकारवार्ता में यह आडियो पेश किया और दावा किया कि इसमें बातचीत करने वाले शख्स बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव हैं। वहीं, दूसरी ओर रामशरण ने टिकट के लिए लेनदेन करने के आरोप से इन्कार किया है।
अरुण तिवारी द्वारा जारी आडियो में बातचीत के प्रमुख अंश (इसमें रामशरण यादव नाम अरुण के दावे के अनुसार दिया गया है) अरुण तिवारी- कुछ बात हुई रायपुर, दिल्ली ? रामशण यादव- नहीं-नहीं, उधर के लोग सब हाथ खड़े कर लिए हैं। टिकट के लिए चार करोड़ रुपये में डील हुई है।अरुण तिवारी- यार, चार करोड़ का आंकड़ा बिलासपुर से लेकर गांव तक पहुंच गया है भाई।रामशण यादव- अरे हां भाई, जो लोग दिए वही बता रहे हैं।
हरियाणा के रोहतक के स्कूल में सैलजा के पिता को पैसे दिए। आजकल हर चीज पता चल जाता है महराज।अरुण तिवारी- अरे वाह.. लंबा चौड़ा आंकड़ा हो गया यार।रामशरण यादव- अब उसमें रामशरण का पैर छूना कहां टिकेगा? अरुण तिवारी हां, काम कौन देख रहा है? रामशरण यादव- जितने भी प्रभारी हैं, वे सब लोग मैनेज हो गए। मतलब आप, मैं तो कुछ नहीं बोल सकते। मैं तो 'जी' हूं, पर मेरे बड़ा भइया अरुण तिवारी डान हैं।
वो एक बात को जरूर हाईलाइट करे कि छत्तीसगढ़ में जितने भी प्रभारी आते हैं, वे अपना घर भरने के लिए प्रभारी बनते हैं। वर्जन बिलासपुर में कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी की इस तरह की कार्यशैली पहली बार नहीं है।
वह पहले भी पार्टी के खिलाफ अनर्गल आरोप लगा चुके हैं। सुशील आनंद शुक्ला, अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग, छत्तीसगढ़ वर्जनपूर्व विधायक अरुण तिवारी जिस वार्ड में निवास करते हैं, वहां का मैं पार्षद हूं। वह कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं। समय-समय पर वार्ड की समस्याओं को लेकर बात होती रहती है। आरोप निराधार हैं। बातचीत आपसी भाईचारे के तहत हुई हैद्य मैंने किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है।