'सबसे ज्यादा खुश टीएस सिंहदेव होंगे', हिमंत ने ED को बताया दरियादिल, तो CM भूपेश ने पूछा- विधायक खरीदने के लिए...
असम के सीएम और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने रायपुर में कहा कि भूपेश बघेल को पता है कि वह जेल जा रहे हैं वह अपने साथ 10 अन्य लोगों को भी ले जाना चाहते हैं। यह तो ईडी की दरियादिली है कि भूपेश बघेल को एजेंसी चुनाव तक डिस्टर्ब नहीं कर रही। वहीं सीएम हिमंत के इस बयान पर बघेल ने भी पलटवार किया।
ईडी ने बघेल को चुनाव लड़ने के लिए समय दिया: हिमंत बिस्वा सरमा
असम के सीएम और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा लगातार छत्तीसगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। वो जनसभाओं में लगातार महादेव बेटिंग एप का जिक्र करते हुए सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साध रहे हैं।ईडी किसी राजनेता को इतनी रियायत नहीं देती: हिमंत बिस्वा सरमा
#WATCH | Raipur | Assam CM and BJP leader Himanta Biswa Sarma says, "...Bhupesh Baghel knows that he is going to jail, he wants to take 10 others along with him...Right now, ED has not even come to him. It will come after the elections...It is ED's large-heartedness that it has… pic.twitter.com/CKVqJk4ktS
— ANI (@ANI) November 15, 2023
हिमंत के बयान पर बघेल ने किया पलटवार
वहीं, हिमंत बिस्वा सरमा के इस बयान पर सीएम बघेल ने भी सख्त टिप्पणी की। सीएम बघेल ने सीएम हिमंत सरमा के ईडी वाले बयान पर कहा,"क्या सारदा चिटफंड घोटाले में हिमंत बिस्वा सरमा को क्लीन चिट मिल गई? उन्हें (ईडी) धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने कार्रवाई नहीं की और वह सीएम बन सके।इसके बाद उन्होंने कहा कि अच्छा ये सीएम हिमंत ये बताएं कि विधायक खरीदने में कितना पैसा लगता है। उन्हें यहां (छत्तीसगढ़) ये मौका नहीं मिलेगा।सीएम बघेल ने आगे कहा,"अगर (भाजपा) उनमें साहस है, तो उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए। हमने कभी नहीं रोका है।" उन्हें कार्रवाई करने से रोका है। हमने उनसे कहा कि जांच करें, लेकिन सही तरीके से जांच करें।''
#WATCH | Raipur | Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, "Did Himanta Biswa Sarma receive clean chit in Saradha Chit Fund Scam? He should thank them that they did not take action and he could become the CM. If they have courage, they should take action. We have never stopped them… https://t.co/OIrjc0wswo pic.twitter.com/HwXpi90QIF
— ANI (@ANI) November 15, 2023