किसानों का कर्ज, बिजली बिल, मुफ्त शिक्षा... छत्तीसगढ़ में कई एलान कर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक जनसभा के दौरान बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला है। राहुल ने कहा कि बीजेपी नेता लोगों से झूठे वादे करते हैं। मोदी जी ने कहा था सबको 15-15 लाख रुपये मिलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राहुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के साथ मेरा पुराना और गहरा रिश्ता है।
मैंने पिछले चुनाव में आप लोगों से कहा था कि किसानों का लोन माफ कर दिया जाएगा। इस बात को आप लोग लिख लीजिए, इस बार किसानों का लोन माफ हो जाएगा। पिछली बार हमने 'बिजली बिल हाफ' का वादा किया था। इस बार 200 यूनिट तक बिजली का बिल माफ किया जाएगा।
लाखों लोगों को नहीं देना होगा बिजली का बिल: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 40 लाख परिवारों को बिजली बिल का एक पैसा भी नहीं देना पड़ेगा। साथ ही केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई मुफ्त की जाएगी। मुफ्त शिक्षा देने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा।#WATCH | Chhattisgarh Elections | In | Ambikapur, Congress MP Rahul Gandhi says, "Ours is not a 2-3 month old tie, it is an old relation...It is an old and deep relation. I don't want to lie to you. PM came here and promised you Rs 15 Lakhs. Did you receive it? He said… pic.twitter.com/0APvqNHIOW
— ANI (@ANI) November 8, 2023