Delhi Election 2020: हमारे देश का युवा किसी भी देश के युवा का मुकाबला कर सकता : राहुल गांधी
Rahul Gandhi rally in Kondli कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को दिल्ली के कोंडली विधानसभा क्षेत्र में रैली करने के लिए पहुंच चुके हैं।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Wed, 05 Feb 2020 07:11 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Rahul Gandhi rally in Kondli: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को दिल्ली के कोंडली विधानसभा क्षेत्र में रैली करने के लिए पहुंचे हैं। चुुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां ताबतोड़ रैली कर रही हैं। पिछले दो दिनों में भाजपा की ओर से पीएम मोदी ने कड़कड़डूमा और द्वारका में रैली कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की भरपूर कोशिश की है। वहीं आम आदमी पार्टी की बात करें तो इसके अधिकतर नेता रोड शो कर लोगों से वोट मांग रहे हैं। इधर, कांग्रेस अपने स्टार प्रचारकों के साथ रैली कर दिल्ली की सत्ता में वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है।
मत सुनिए अमित शाह का भाषणआप सभी लोगों के पास मौका है तो मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि इस मौके को मत छोड़िए। मैं 15 साल से राजनीति में हूं मेरे एक भी भाषण में आपको झूठ सुनने को नहीं मिलेगा। नरेंद्र मोदी अपने भाषण में झूठ बोलते हैं। राहुल गांधी भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर व्यक्तिगत हमला किया। उन्होंने कहा कि अमित शाह का भाषण तो कचरा है। आप लोग अमित शाह का भाषण सुनो ही मत।
नफरत से देश आगे नहीं बढ़ सकता हैयह देश प्यार का देश है, यह नफरत का देश नहीं है जब तक इस देश में नफरत है तब तक यह देश आगे नहीं बढ़ सकता। जब तक दिल्ली में हिंसा नफरत है दिल्ली आगे नहीं बढ़ सकती।
#WATCH Rahul Gandhi,Congress: In the last 5 years the environment of India has deteriorated, have you noticed? The peace&brotherhood which prevailed earlier is not there. If a 10-year-old girl (sitting in the crowd) can understand that then I am sure others will also understand. pic.twitter.com/ZUhhGQ6EHo
— ANI (@ANI) February 5, 2020
देशभक्ति उनसे सीखने की जरूरत नहींअरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं। इस देश में सभी देश भक्त हैं। उनसे किसी को देशभक्ति सीखने की जरूरत नहीं है। यह उनका बांटने का तरीका है हम लोगों को बांट कर यह अंबानी की जेब भर रहे हैं।
बेरोजगारी का उठाया मुद्दाराहुल गांधी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि चीन की सबसे बड़ी कंपनी में 12.5 लाख युवा काम करते हैं। हमारे देश का युवा किसी भी देश के युवा का मुकाबला कर सकता। हमारे यहां गलियों में युवा भटक के रोजगार ढूंढ रहा है और उसे रोजगार नहीं मिल रहा है जिससे उसके अंदर गुस्सा पैदा हो रहा है। उसके गुस्से का फायदा अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी उठा रहे हैं।
- राहुल गांधी कोंडली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीश सिंह गौतम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंच चुके हैं।