Delhi Election 2020: नई दिल्ली से विधायक केजरीवाल का रिपोर्ट कार्ड, पढ़ें जनता की राय
अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने पूर्व सीएम शीला दीक्षित को हराया था।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Wed, 15 Jan 2020 05:11 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। हरियाणा में जन्मे अरविंद केजरीवाल आइआरएस अधिकारी भी रहे हैं। 2006 में उन्हें रेमन मैग्सेसे अवार्ड मिला। अन्ना आंदोलन के यह प्रमुख चेहरा रहे और 2012 में आम आदमी पार्टी का गठन किया। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में उतरे और शीला दीक्षित को शिकस्त दी। इसके बाद मुख्यमंत्री बने। 49 दिन की सरकार चलाने के बाद इस्तीफा दे दिया। इसके बाद 2015 में उनके नेतृत्व में पार्टी ने 67 सीटें जीतीं और फिर सरकार बनाई।
विधानसभा क्षेत्र: नई दिल्लीविधायकः अरविंद केजरीवाल
राजनीतिक दल: आम आदमी पार्टीउम्र: 51
शिक्षाः बी.टेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) आइआइटी, खड़गपुर विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग स्टेशन की संख्या- 166कुल मतदाताः 143920
पुरुष मतदाताः 78723महिला मतदाताः 65196 अन्य-00(20 दिसंबर 2019 तक के आंकड़े)उपलब्धियां
- सीएम केजरीवाल की तरफ से दावा किया गया है कि इलाके में चार हजार सीसीटीवी कैमरे लगवाए
- तीन हजार एलईडी स्ट्रीट लाइटें और 25 हाईमास्ट लाइटें लगवाई गई
- झुग्गी बस्तियों में खड़ंजे से लेकर पानी, सीवर लाइन की व्यवस्था की
- गोल मार्केट में 50 साल से खारे पानी की समस्या थी, यहां जल संशोधन संयंत्र लगवाया
- 50 पार्कों में बच्चों के लिए झूले लगवाए
- छह मोबाइल मोहल्ला क्लीनिक चलाए जा रहे
- गीले कचरे से खाद बनाने के लिए चार स्थानों पर कंपोस्ट प्लांट लगाए गए हैं
- स्मार्ट कूड़ेदान लगाए गए हैं
- 35 से ज्यादा पार्को में गजीबो बनवाए
- झुग्गी बस्तियों में जहां-जहां पर बिजली व पानी के कनेक्शन नहीं थे, वहां कनेक्शन दिलवाए
- धोबी घाटों की मरम्मत व शेड ठीक कराए। बकाया बिजली-पानी के बिल माफ किए
- सोसाइटियों में सुरक्षा के लिए गेट लगवाए
- बैडमिंटन खेलने के लिए 25 कोर्ट बनवाए
- विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली झुग्गियों को ‘जहां-झुग्गी वहां मकान’ देने का वादा था, लेकिन एक भी झुग्गी की जगह मकान नहीं मिला।
- एनडीएमसी इलाके में कुछ ही इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, अभी तक दो हजार कैमरे का ऑर्डर दिया गया है, जिसमें से 20 फीसद कैमरे ही लगे हैं।
- क्षेत्र में करीब नौ हजार झुग्गी बस्तियां हैं, जिनमें से 20 फीसद को ही बिजली के कनेक्शन मिल पाए हैं।
- जो स्ट्रीट लाइट लगाने की बात हो रही है, वह एनडीएमसी के स्मार्ट सिटी फंड से लगाई है।
- पूरी विधानसभा में फ्री वाई-फाई देने का वादा किया गया था, लेकिन जो वाई-फाई शुरू हुआ है, वह एनडीएमसी की स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगे हैं।
- जो क्षेत्र की हर समस्या से परिचित हो
- हर समस्या को समङो और उसका समयबद्ध तरीके से समाधान हो
- जनता के लिए हमेशा खड़ा रहने वाला हो और उससे मिलना आसान हो
- बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र में विकास करे