Lok sabha Election Result 2024: चुनाव परिणाम के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने एग्जिट पोल का उड़ाया मजाक, जानिए एनडीए की जीत पर क्या दिया रिएक्शन?
Pakistani media reaction on exit poll result चुनाव परिणाम के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने एग्जिट पोल का भी मजाक उड़ाया है। पाकिस्तानी मीडिया ने कहा कि लगभग हर एग्जिट पोल ने पीएम मोदी की प्रचंड जीत का अनुमान लगाया था। कई एग्जिट पोल ने 400 तक सीटें मिलने का दावा जताया था। लेकिन वास्तविक परिणामों ने एग्जिट पोल के अनुमानों को झुठला दिया।
चुनाव डेस्क, नई दिल्ली।Pakistani media made fun of the exit poll result: लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को आया। इस परिणाम में भारतीय जनता पार्टी 240 सीटों के आसपास ही सिमट गई। वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 294 सीटें मिलीं। उधर, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को 234 सीटें मिली हैं। पीएम मोदी की इस कमजोर जीत पर विदेशी मीडिया से मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली हैं। हालांकि इन परिणामों पर पाकिस्तानी मीडिया ने भी प्रतिक्रिया दी है। पाक मीडिया ने एग्जिट पोल के अनुमानों का मखौल उड़ाया है।
पाकिस्तानी मीडिया में कहा जा रहा है कि 'लगभग हर एग्जिट पोल ने पीएम मोदी की प्रचंड जीत का अनुमान लगाया था। कई एग्जिट पोल ने 400 तक सीटें मिलने का दावा जताया था। लेकिन वास्तविक परिणामों ने एग्जिट पोल के अनुमानों को झुठला दिया।Also Read: यूपी की टॉप-10 वीआईपी सीटों का हाल; राहुल-हेमा मालिनी और डिंपल से लेकर रविकिशन से लेकर निरहुआ तक का रिजल्ट
पीएम मोदी की कम अंतर से जीत पर क्या बोला पाक मीडिया?
पाकिस्तानी मीडिया ने नरेन्द्र मोदी की वाराणसी से मिली कम अंतर की जीत पर भी चुटकियां ली है। कहा है कि 'जो पीएम मोदी वाराणसी से 2019 में 4.79 लाख के बड़े अंतर से चुनाव जीता था। लेकिन इस बार 2024 के चुनाव में मात्र 152,300 वोट हासिल कर पाए।पाक मीडिया ने चुनाव परिणामों के बीच भारतीय शेयर बाजार के धड़ाम से गिरने को प्रमुखता से उजागर किया है और लिखा है कि निफ्टी 50 इंडेक्स 6 फीसदी तक गिर गया।