Move to Jagran APP

भाजपा के लिए नारी 'शक्ति' बनी 'ब्रह्मास्त्र'..., आधी आबादी ने तीनों राज्यों में 'मोदी की गारंटी' पर जताया पूरा विश्वास

Assembly Election Result 2023 मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीनों ही राज्यों में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा और कांटे का मुकाबला माना जा रहा था। यही वजह है कि दोनों दल वोटरों को लुभाने के लिए सिर पर मुफ्त रेवड़ियों की पोटली लेकर चुनावी सफर पर निकले। जो भी लुभावनी घोषणाएं की गईं उनमें महिला मतदाताओं के लिए समान प्रयासों की खूब प्रतिस्पर्धा रही।

By Jagran NewsEdited By: Babli KumariUpdated: Sun, 03 Dec 2023 07:53 PM (IST)
Hero Image
महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं लागू कर बीजेपी ने चखा जीत का स्वाद (फाइल फोटो)
जितेंद्र शर्मा, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बुरी तरह परास्त कर विजय रथ पर खड़ी भाजपा के तरकश में यूं तो रणनीति के कई तीर नजर आते हैं, लेकिन यह प्रचंड परिणाम इशारा करते हैं कि '''नारी शक्ति'' उसके लिए ''ब्रह्मास्त्र'' साबित हुई है।

मध्य प्रदेश में चुनावी रण के आरंभ में कांग्रेस के मुकाबले कुछ थकी-मांदी मानी जा रही भाजपा के लिए अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना को ''संजीवनी'' बताया जा रहा है, लेकिन जिस तरह से राजस्थान के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी भाजपा ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की है, वह समझाता है कि तीनों राज्यों में आधी आबादी ने भाजपा की रीति-नीति के साथ ही 2014 से महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं लागू कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर पूरा विश्वास जताते हुए ''रिटर्न गिफ्ट'' दिया है।

भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना शुरू की

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़, तीनों ही राज्यों में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा और कांटे का मुकाबला माना जा रहा था। यही वजह है कि दोनों दल वोटरों को लुभाने के लिए सिर पर मुफ्त रेवड़ियों की पोटली लेकर चुनावी सफर पर निकले। जो भी लुभावनी घोषणाएं की गईं, उनमें महिला मतदाताओं के लिए समान प्रयासों की खूब प्रतिस्पर्धा रही। भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना शुरू की। महिलाओं को एक हजार रुपया प्रतिमाह देना शुरू किया।

कांग्रेस ने इससे आगे बढ़कर सरकार बनने पर महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया तो सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहना योजना को संशोधित कर राशि 1250 रुपये प्रतिमाह करते हुए इसे तीन हजार रुपये तक पहुंचाने की घोषणा कर दी। साथ ही इस योजना की लाभार्थी महिलाओं को 450 रुपये में सिलेंडर, पक्का मकान सहित वित्तीय सहायता जैसी घोषणाएं कर डालीं।

BJP ने हर गरीब परिवार को 450 रुपये में सिलेंडर देने का किया वादा

यहां तो भाजपा की सरकार थी, लेकिन राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकारें थीं। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने परिवार की महिला मुखिया को दस हजार रुपये सालाना और 400 रुपये में सिलेंडर का वादा कर दिया। इसकी काट के लिए भाजपा गरीब परिवार में बेटी के जन्म हर क्लास में अलग-अलग से विंग बांड की लाडो प्रोत्साहन योजना का वादा ले आई। छात्राओं को स्नातकोत्तर तक मुफ्त शिक्षा और हर गरीब परिवार को 450 रुपये में सिलेंडर का वादा कर दिया। इसी ही होड़ कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में रही। कांग्रेस ने महतारी न्याय योजना के तहत प्रत्येक सिलेंडर रीफिल पर 500 रुपये सब्सिडी महिला के खाते में पहुंचाने और सक्षम योजना के ऋण माफी की घोषणा कर दी। 

तीनों राज्यों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जमकर मथा

उस पर भाजपा ने हर विवाहिता को 12000 रुपये सालाना और 500 रुपये में गैस सिलेंडर का वादा कर दिया। नीतियों और वादों में कोई किसी से कम न था, लेकिन खास यह रहा कि मध्य प्रदेश में महिलाओं ने भाजपा सरकार की योजनाओं पर तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विपक्षी भाजपा के वादों पर विश्वास जताया। इसका सीधा संदेश यह भी है कि इन तीनों राज्यों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जमकर मथा।

उन्होंने बार-बार घोषणाओं पर ''मोदी की गारंटी'' की जिल्द चढ़ाई। राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा भी जमकर उठाया। अब परिणाम कह रहे हैं कि आधी आबादी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बजाए पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास व्यक्त किया है। इससे यह भी संकेत है कि आम चुनाव में महिलाओं का यही रुख रहा तो भाजपा से मुकाबला करना कांग्रेस या अन्य विपक्षी दलों के लिए आसान नहीं होगा।

भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नीतू डबास कहती हैं कि यह विश्वास यूं ही नहीं है। 2014 के बाद से ही पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार महिलाओं के हित में काम कर रही है। अधिकांश योजनाओं की लाभार्थी महिलाएं ही हैं। इस संदेश को भी महिला मोर्चा ने प्रवास कर चुनावी राज्यों में महिलाओं के बीच पहुंचाया।

मोदी सरकार ने ऐसे बढ़ाई महिला मतदाताओं में पैठ

  • उज्ज्वला योजना में नौ करोड़ से अधिक मुफ्त गैस सिलेंडर से महिलाओं को लाभ।
  • पीएम मातृ वंदना योजना से पहले बच्चे के जन्म पर महिला को 5000 रुपये आर्थिक सहायता की 2.58 करोड़ लाभार्थी।
  •  प्रधानमंत्री आवास योजना में मालिकाना हक पाने की 80 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं।
  • मुद्रा योजना में 27 करोड़ से अधिक महिलाओं को ऋण मिला।- 3.18 करोड़ महिलाओं के सुकन्या समृद्धि योजना खाते खोले गए।
  • मोदी सरकार ने इज्जतघर नाम देकर देश में करीब 11 करोड़ शौचालय बनवाए हैं, जिनसे महिलाओं को सहूलियत हुई।
  • तीन तलाक की कुप्रथा पर कानूनी पाबंदी लगाई।
  • हाल ही में नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद में मंजूर कराया, जिसने महिलाओं को संसद में 33 प्रतिशत आरक्षण का रास्ता साफ किया।

राज्यवार महिला मतदाता और मतदान प्रतिशत

राज्य- महिला मतदाता- मतदान प्रतिशतमध्य प्रदेश- 2.72 करोड़- 76.0 प्रतिशतराजस्थान- 2.52 करोड़- 74.72 प्रतिशतछत्तीसगढ़- 1.02 करोड़- 76.03 प्रतिशत