By-election 2024: बंगाल-बिहार समेत 11 राज्यों में उपचुनाव आज, केरल में प्रियंका गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर
बंगाल बिहार राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और असम के साथ ही देश के 11 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी थी लेकिन सिक्किम की दो विधानसभा सीटों पर निर्विरोध चुने जाने के चलते अब 31 विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी। बंगाल की छह सीटों-सिताई मदारीहाट नैहाटी हारोआ मेदिनीपुर व तालडांगरा पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होंगे।
जागरण डेस्क, नई दिल्ली। बंगाल, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम के साथ ही देश के 11 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी थी, लेकिन सिक्किम की दो विधानसभा सीटों पर निर्विरोध चुने जाने के चलते अब 31 विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी। बंगाल की छह सीटों-सिताई, मदारीहाट, नैहाटी, हारोआ, मेदिनीपुर व तालडांगरा पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होंगे।
केंद्रीय बलों की 108 कंपनियों की तैनाती
केंद्रीय बलों की 108 कंपनियों की तैनाती में इन विधानसभा क्षेत्रों के 15 लाख से अधिक मतदाता 43 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। मतगणना 23 नवंबर को होगी। ये सभी सीटें वहां के विधायकों के गत लोकसभा चुनाव लड़कर सांसद निर्वाचित होने के कारण रिक्त हुई हैं। बिहार में चार विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण रिक्त हुई सीटों पर बुधवार को उप चुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा।
हर बूथ पर औसतन 941 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था
आयोग द्वारा हर बूथ पर औसतन 941 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गई है। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उप चुनाव में बुधवार को मतदान होगा। परिणाम 23 नवंबर को जारी होगा। भाजपा और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं। मध्य प्रदेश में दो विधानसभा क्षेत्रों बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ में एक विधानसभा क्षेत्र रायपुर दक्षिण के उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी लड़ रही
केरल में वायनाड लोकसभा सीट और चेलक्कारा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान 13 नवंबर को होना है। कांग्रेस महासचिव एवं यूडीएफ उम्मीदवार प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। आम चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दो लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव जीता था। बाद में उन्होंने केरल की वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया था जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया।
चेलक्कारा में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन और केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख के. सुधाकरन सहित कई बडे़ नेताओं ने पिछले कुछ दिनों में अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए जोरदार चुनाव प्रचार किया। चेलक्कारा में एलडीएफ और यूडीएफ दोनों ने अपनी जीत का भरोसा जताया है।
मुख्यमंत्री स्वयं पिछले दो दिन में इस क्षेत्र में लगातार छह चुनावी कार्यक्रमों में शामिल हुए। चेलक्कारा उपचुनाव में पूर्व विधायक यू. आर. प्रदीप माकपा के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद राम्या हरिदास और भाजपा के के. बालाकृष्णन भी चुनावी मैदान में हैं। इस वर्ष के राधाकृष्णन के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद चेलक्कारा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव आवश्यक हो गया।