कल आएंगे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे
16 मई को खत्म हुए पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के नतीजों की घोषणा कल की जाएगी।
By kishor joshiEdited By: Updated: Wed, 18 May 2016 07:10 PM (IST)
नई दिल्ली, प्रेट्र। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी के मतगणना के नतीजों से गुरुवार को पता चलेगा जनता का जर्नादन कौन है। इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की मतगणना के नतीजों की पहली झलक नौ बजे से ही मिलने की उम्मीद है।
दोपहर 12 बजे तक विजेताओं की तस्वीर साफ होने लगेगी। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि मतों की गिनती सुबह आठ बजे से ही शुरू होगी। यह गणना दोपहर तीन बजे तक पूरी हो जाएगी। 16 मई को टीवी चैनलों पर दिखाए गए विभिन्न एक्जिट पोल में असम, तमिलनाडु और केरल में सत्ता परिर्वतन के आसार बताए गए थे। पूर्वोत्तर के असम में पहली बार यहां भाजपा की सरकार बनने के आसार हैं। जबकि कांग्रेस इस राज्य के अलावा केरल से भी हाथ धो बैठेगी।पढ़ें: तमिलनाडु चुनाव: ‘पॉलिटिक्स में पोर्न’ नेताओं की बेडरूम की तस्वीरें वायरल माना जा रहा है कि तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के ऊपर इस बार द्रमुक को बढ़त मिलेगी। एक्जिट पोल में केवल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल की वापसी का संकेत है। लगातार दूसरे कार्यकाल में ममता ने वाम दलों और कांग्रेस के गठबंधन को मात दी है। हालांकि कांग्रेस को मात्र एक छोटे से पुडुचेरी में ही अपनी सरकार बनाने से संतोष करना होगा। यहां वह द्रमुक के साथ गठबंधन की सरकार बना सकती है।
पढ़ें: तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी में शांतिपूर्ण मतदान, नतीजे 19 को8300 प्रत्याशियों पर फैसला आज
गुरुवार की मतगणना से करीब 8,300 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इसमें असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और उनके प्रतिपक्षी भाजपा के सीएम उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल का भविष्य भी शामिल है। तमिलनाडु में मुख्यमंत्री जे. जयललिता और उनके प्रतिपक्षी करुणानिधि के अलावा केरल में मुख्यमंत्री ओमेन चांडी, माकपा नेता वीएस अचुत्यानंद और पिनाराई विजयन के भी भाग्य का फैसला होना है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और माकपा के सूर्यकांत मिश्रा, पुडुचेरी में मुख्यमंत्री एम. रंगास्वामी की किस्मत किस करवट लेगी यह भी पता चलेगा। विजयी प्रत्याशियों का नाम गजट में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आधा घंटा डाक से आए मतों की गणना होगी। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी। मतों की ईकाई अपना काम वरिष्ठ मतदान अधिकारियों और प्रत्याशियों के एजेंटों की मौजूदगी में शुरू करेगी। एक बार जब नतीजे घोषित होने शुरू होंगे तो विजयी प्रत्याशियों का नाम गजट में दिया जाएगा। गजट की अधिसूचना के साथ ही राज्यों में नई विधानसभाओं के गठन की तैयारी शुरू हो जाएगी।पढ़ें: Exit Polls: बंगाल में फिर ममता अौर असम में खिलेगा कमल