Jammu Kashmir election result: जम्मू-कश्मीर में 'आप' का खुला खाता; डोडा में केजरीवाल की पार्टी ने BJP को दी मात
Jammu Kashmir election result 2024 जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार तीन चरणों में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का परिणाम आज जारी होगा। मतगणना जारी है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम में एक सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। यहां देखिए जम्मू कश्मीर की किस सीट पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई है ...
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हुए हैं। आज यानी मंगलवार को सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में डोडा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की जीत हुई है।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी मेहराज मलिक ने भाजपा नेता गजय सिंह राणा को 4770 से ज्यादा वोटों से हराया है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस 41 सीट, भाजपा 29 सीट, कांग्रेस 6 सीट, पीडीपी 4 सीट और जेपीसी 1 सीट पर आगे चल रही है, जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं। विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना जारी है। जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर कुल तीन चरणों में मतदान कराए गए थे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल पांच विधायकों को नामित करेंगे। पांच विधायकों के नामित होने पर यह संख्या बढ़कर 95 हो जाएगी।