Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: पहले चरण का मतदान खत्म, जानिए किस राज्य में कितने फीसदी हुई वोटिंग?
LIVE Voting Lok Sabha Election 2024 News Updates: देशभर में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 7 बजे समाप्त हुआ। दिनभर मतदान के लिए कई राज्यों में लोगों की लंबी कतारें देखी गईं। हर वर्ग के लोगों ने मतदान में उत्साह दिखाया।
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE Updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज यानी 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे शुरू हुआ। इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।
इसमें राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, असम और महाराष्ट्र में 5, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हुआ।
इसके अलावा तमिलनाडु (39), मेघालय की (2), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), अंडमान निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) की सभी लोकसभा सीट पर भी मतदान हुआ।
Lok Sabha Chunav 2024:पश्चिम बंगाल में रिकॉर्ड 77.57% मतदान, जानिए देशभर के राज्यों में कहां कितने फ
Lok Sabha Election 2024 live update: देशभर में पहले चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा है। शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ। यहां शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 77.57% वोटिंग हुई। जानिए किस राज्य में कितने फीसदी मतदान हुआ।
कहां कितनी वोटिंग
तमिलनाडु: 62.02%
त्रिपुरा: 76.10%
यूपी: 57.54%
उत्तराखंड: 53.56%
पश्चिम बंगाल: 77.57%
नागालैंड: 55.79%
पुडुचेरी: 72.84%
राजस्थान: 50.27%
सिक्किम: 68.06%
एमपी: 63.27%
लक्षद्वीप: 59.02%
महाराष्ट्र: 54.85%
मणिपुर: 67.66%
मेघालय: 69.91%
अंडमान निकोबार: 56.87%
अरुणाचल प्रदेश: 63.44%
असम: 70.77%
बिहार: 46.32%
छग: 63.41%
जम्मू-कश्मीर: 65.08%
West Bengal records 77.57% voter turnout till 5pm, the highest amongst the State/UTs voting in the first phase of Lok Sabha polls today. pic.twitter.com/uOFl9vuUJ0
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lok sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में रिकॉर्ड 77.57% वोटिंग
Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 77.57% मतदान हुआ, जो आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान करने वाले राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सबसे अधिक है।
Lok Sabha Chunav 2024: तमिलनाडु में 102 साल की महिला ने डाला वोट
डिंडीगुल (तमिलनाडु)। LIVE Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में एक 102 वर्षीय महिला ने रेड्डीआर्चत्रम में अपना वोट डाला।
#WATCH डिंडीगुल (तमिलनाडु): लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में एक 102 वर्षीय महिला ने रेड्डीआर्चत्रम में अपना वोट डाला। pic.twitter.com/SR8aUrJFMy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
Lok Sabha Chunav 2024: मणिपुर में मतदान खत्म, जानिए क्या बोलीं मतदान अधिकारी?
मणिपुर। Lok Sabha Election 2024 live update: मतदान अधिकारी के निमोला देवी का कहना है, "हमारा मतदान संपन्न हो गया है, जैसे ही शाम 4 बजे हमने गेट बंद कर दिए, हमने एजेंटों को बुलाया और फिर उनके सामने हमने सभी डेटा और मशीनों को सील कर दिया। इसके बाद यह सब पूरा हो गया है हम इसे डीसी कार्यालय में जमा कर देंगे।
#WATCH | Manipur: Polling officer K Nimola Devi says, "Our polling has concluded, as soon as it was 4 pm we closed the gates...We called the agents and then in front of them we sealed all the data and machines...After all this is completed we will submit it to the DC office..." https://t.co/1LAD9OOFfx pic.twitter.com/gnVPrMs2QW
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lok sabha Chunav 2024: मणिपुर: मतदान खत्म, सील की जा रहीं ईवीएम
मणिपुर। Lok Sabha Election 2024 live update: लोकसभा चुनाव के लिए इंफाल पूर्व में मतदान संपन्न हो गया। ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सील किया जा रहा है। मणिपुर में वोट डालने का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक था।
#WATCH | Manipur: Voting concludes in Imphal East for Lok Sabha elections. EVMs, and VVPATs machines are being sealed.
— ANI (@ANI) April 19, 2024
The timing for casting vote in Manipur was from 7 am to 4 pm. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/ibXpVTcZGB
Lok sabha Chunav 2024: तमिलनाडु में दोपहर 3 बजे तक 51.41% वोटिंग
Lok Sabha Election 2024 live update: तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 51.41% मतदान हुआ है। वहीं विलावान्कोडे विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 45.43% वोटिंग हुई है।
51.41% voter turnout recorded in Tamil Nadu Lok Sabha elections and 45.43% in Vilavankode Assembly by-election till 3pm pic.twitter.com/R37GEHB97b
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lok Sabha Chunav 2024: 'करारा जवाब देंगे', शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर साधा निशाना
Lok Sabha Election 2024 live update:आसनसोल। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी सांसद और उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है, "विभिन्न पहलुओं को उनके (भाजपा) द्वारा दबा दिया गया है। वे रोजगार, मुद्रास्फीति और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। बिना किसी मुद्दे के, हमारे सीएम ममता बनर्जी पर बार-बार हमले हो रहे हैं। इस बार हम बीजेपी को करारा जवाब देंगे, ऐसा जवाब जो न पहले देखा गया और न ही भविष्य में देखा जाएगा।
#WATCH | Asansol: TMC MP and candidate from Asansol Lok Sabha constituency Shatrughan Sinha says, "...Different aspects have been suppressed by them (BJP). They are not talking about employment, inflation and soaring petrol and diesel prices; Without any issues, our CM Mamata… pic.twitter.com/PqOMuglXjA
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lok Sabha Chunav 2024: दोपहर 3 बजे तक सबसे ज्यादा 68.35% वोटिंग त्रिपुरा में
LIVE Voting Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा के पहले चरण के मतदान में दोपहर 3 बजे तक सबसे ज्यादा 68.35% वोटिंग त्रिपुरा में हुई।
Lok Sabha Chunav 2024: पश्चिम मेदिनीपुर में कथित पथराव की घटना पर क्या बोलीं अग्निमित्रा पॉल?
Lok Sabha Election 2024 live update: पूर्व मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम मेदिनीपुर में कथित पथराव की घटना पर भाजपा नेता और मेदिनीपुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा, राज्यपाल ने एकदम सही कहा है। आज चुनाव के 3 घंटे के अंदर 198 शिकायतें चुनाव आयोग को मिलती हैं और सबसे ज्यादा शिकायत पुलिस के खिलाफ मिलती हैं। पुलिस निष्क्रिय है। ऐसा नहीं चल सकता।
Lok Sabha Chunav 2024: मणिपुर के इंफाल में हंगामे के बाद रुका मतदान
मणिपुर। इंफाल में 5 थोंगजू, 31 खोंगमान जोन में कुछ महिलाओं द्वारा अनियमितता का आरोप लगाने और हंगामा करने के बाद मतदान रोक दिया गया। मतदान अधिकारी ने मतदान केंद्र बंद कर दिया।
मणिपुर: इंफाल में 5 थोंगजू, 31 खोंगमान जोन में कुछ महिलाओं द्वारा अनियमितता का आरोप लगाने और हंगामा करने के बाद मतदान रोक दिया गया। मतदान अधिकारी ने मतदान केंद्र बंद कर दिया: इंफाल पूर्वी डीसी#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/O7yzvqZ8Dj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
Lok Sabha Chunav 2024: एक बजे तक सबसे सबसे कम 29.91% लक्षद्वीप में, त्रिपुरा में सर्वाधिक 53.04
LIVE Voting Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान जारी है। इस दौरान दोपहर एक बजे तक लक्षद्वीप में सबसे कम 29.91% मतदान हुआ है। वहीं त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 53.04% मतदान की खबर है।
#LokSabhaElections2024 | Voter turnout till 1 pm for phase 1 of polling:
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lakshadweep records the lowest - 29.91%
Tripura records the highest - 53.04% pic.twitter.com/Pd03IigQ0K
Lok Sabha Chunav 2024: पश्चिम बंगाल में मतदान के बीच चुनाव आयोग के पास 383 शिकायतें दर्ज
LIVE Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होने के बाद से चुनाव आयोग के पास कुल 383 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। कूचबिहार में 172, अलीपुरद्वार में 135 और जलपाईगुड़ी में 76 शिकायतें दर्ज हुई हैं। चुनाव आयोग की ओर से इनमें से 195 शिकायतों का निपटारा किया गया है।
Lok Sabha Chunav 2024: बंगाल में दोपहर 1 बजे तक 50.96 प्रतिशत मतदान
Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: लोकसभा के पहले चरण का मतदान जारी है। पश्चिम बंगाल में दोपहर 1 बजे तक 50 फीसदी मतदान हो चुका है। यहां 4 सीटों पर वोटिंग जारी है।
कूचबिहार-50.69%
अलीपुरद्वार-51.58%
जलपाईगुड़ी-50.65%
Lok Sabha Chunav 2024: 'चौंकाने वाला रिजल्ट देगा बिहार', बोले तेजस्वी यादव
पटना। Lok Sabha Election 2024 live update: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, हम पहले चरण की चारों सीट जीत रहे हैं। लोग बढ़ चढ़ कर वोट डाल रहे हैं। मौजूदा सरकार से लोग गुस्से में हैं। बिहार इस बार चौंकाने वाले परिणाम देगा।
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम पहले चरण की चारों सीट जीत रहे हैं। लोग बढ़ चढ़ कर वोट डाल रहे हैं। मौजूदा सरकार से लोग गुस्से में हैं...बिहार इस बार चौंकाने वाले परिणाम देगा।" pic.twitter.com/k7whGc4vlM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
Lok Sabha Chunav 2024: पश्चिम बंगाल में 33.56 प्रतिशत वोटिंग
Lok Sabha Election 2024 live update: लोकसभा चुनाव: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा त्रिपुरा में 34.54 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 33.56 प्रतिशत मतदान हुआ।
Lok Sabha Chunav 2024: कूचबिहार में बीजेपी प्रत्यााशी ने टीएमसी पर साधा निशाना
LIVE Lok Sabha Election 2024 : कूचबिहार, पश्चिम बंगाल। केंद्रीय मंत्री और कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने कहा, लोग बूथ तक ना जा पाएं, इसका प्रयास TMC कर रही है। TMC की आंखों में हारने का डर दिख रहा है। लोग TMC के गुंडो का विरोध करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लोग निश्चित रूप से हिंसा का जवाब अपने वोट के माध्यम से देंगे।
Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: अनुराग ठाकुर ने युवाओं से की बड़ी संख्या में मतदान की अपील
Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और सबसे युवा आबादी वाला देश है। 18 साल से ज्यादा आयु के युवाओं से मैं इतना ही कहूंगा कि वोट करें और एक मज़बूत सरकार चुनें। पहला वोट देश के लिए विकसित भारत के लिए वोट करें। भाजपा 400 पार करेगी और कांग्रेस 40 के लिए संघर्ष करेगी।
Lok Sabha Chunav 2024:बस्तर में मतदान के दौरान धमाका, सीआरपीएफ अधिकारी घायल
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting: बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान के दौरान छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वर आईईडी विस्फोट किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस धमाके में सीआरपीएफ अधिकारी घायल हो गए।
LIVE Voting Lok Sabha Election 2024: एमपी में मतदान को लेकर क्या बोले राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिका
Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा, "अभी तक सभी 13,588 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। जानकारी के अनुसार, सुबह 9 बजे तक राज्य का मतदान प्रतिशत लगभग 15% था और 11 बजे तक मतदान प्रतिशत 30.46% है। .कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है।"
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा, "आज पहले चरण के लिए 13,588 मतदान केंद्रों पर मॉक पोल की कार्रवाई की गई। मॉक पोल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ...सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हुआ...अभी तक सभी 13,588 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है...जानकारी… pic.twitter.com/0Q63MHpWlo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
Lok Sabha Chunav 2024: डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने वोटिंग को लेकर कही ये बात
नागपुर। Lok Sabha Chunav 2024 voting LIVE: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, यह लोकतंत्र का महोत्सव है और इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना सभी के लिए आवश्यक है और निश्चित रूप से लोग बड़े पैमाने पर मतदान करेंगे...।
सुबह 11 बजे तक एमपी और त्रिपुरा में 30 फीसद से ज्यादा वोटिंग
मध्यप्रदेश और त्रिपुरा में सुबह 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 30 से अधिक रहा है। वहीं सबसे कम लक्षद्वीप में 16.33% मतदान हुआ है। त्रिपुरा में सर्वाधिक 33.28% वोटिंग हुई है।
#LokSabhaElections2024📷 | Voter turnout till 11 am for phase 1 of polling:
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lakshadweep records the lowest - 16.33%
Tripura records the highest - 33.28% pic.twitter.com/tgkI2p7ATU
सुबह 11 बजे तक अरुणाचल में 19.46%, सिक्किम में 21.20% वोटिंग
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में देशभर में मतदान को लेकर उत्साह जारी है। पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 19.46% वोटिंग हुई है। वहीं सिक्किम में 21.20% मतदान हुआ है।
State Assembly elections 2024 | Arunachal Pradesh records 19.46% voter turnout till 11 am, Sikkim 21.20% pic.twitter.com/tMC6sJk7to
— ANI (@ANI) April 19, 2024
छग के डिप्टी सीएम ने की बस्तरवासियों से 100% मतदान की अपील
रायपुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का कहना है, "बस्तर में आज पहले चरण में मतदान हो रहा है। मैं बस्तर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील करता हूं। बस्तर में मतदान प्रतिशत 100% होना चाहिए...।"
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma says, "Bastar is voting today in the first phase of #LokSabhaElections2024. I appeal to all the voters of Bastar Parliamentary constituency to cast their votes. The voting percentage should be 100% in Bastar..." pic.twitter.com/6Pcj9ebUD9
— ANI (@ANI) April 19, 2024
सद्गुरु जग्गी वासुदेव किया मतदान
सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कोयंबटूर में वोट डाला।
LS polls phase one: Sadhguru casts his vote in Coimbatore
— ANI Digital (@ani_digital) April 19, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/AXu2cZdHi0#LokSabhaElection2024 #Sadhguru #VotingDay #Coimbatore pic.twitter.com/4KM9htRS2m
दुनिया की सबसे छोटी महिला ने नागपुर में डाला वोट
महाराष्ट्र: दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला ज्योति आम्गे ने आज नागपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
#WATCH | Maharashtra: World's smallest living woman, Jyoti Amge cast her vote at a polling booth in Nagpur today. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/AIFDXnvuvk
— ANI (@ANI) April 19, 2024
'बढ़-चढ़कर करें मतदान', बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की अपील
कोझिकोड, केरल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा, "आज लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान है। मेरा सबसे निवेदन है कि सभी लोग बढ़-चढ़ कर इस महाउत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और सब लोग चुनाव में मतदान में आवश्य भाग लें।
#WATCH कोझिकोड, केरल: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा, "आज लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान है। मेरा सबसे निवेदन है कि सभी लोग बढ़-चढ़ कर इस महा उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और सब लोग चुनाव में मतदान में आवश्य भाग लें... भ्रष्टाचार के खिलाफ, परिवारवाद के… pic.twitter.com/EY5MQGu2jm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
Lok Sabha Election 2024 दीया कुमारी ने किया मतदान
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जयपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
#WATCH | Rajasthan Deputy CM Diya Kumari casts her vote at a polling booth in Jaipur#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/0MJDuj7itN
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lok Sabha Election 2024 केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने उधमपुर में किया मतदान
जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय मंत्री और उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने उधमपुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। कांग्रेस ने इस सीट से चौधरी लाल सिंह को मैदान में उतारा है।
अभिनेता कमल हासन ने चेन्नई में किया मतदान
तमिलनाडु: अभिनेता और एमएनएम प्रमुख कमल हासन अपना वोट डालने के लिए चेन्नई के कोयम्बेडु में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।
#WATCH | Tamil Nadu: Actor and MNM chief Kamal Haasan arrives at a polling booth in Koyambedu, Chennai to cast his vote.
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Makkal Needhi Maiam (MNM) is not contesting the #LokSabhaElections2024, the party supported and campaigned for DMK. pic.twitter.com/q1bizg3Wey
लक्षद्वीप में 5.59%, त्रिपुरा- 15.21% वोटिंग
इन राज्यों में पहले चरण के मतदान का सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत।
#LokSabhaElections2024📷 | पहले चरण के मतदान का सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत:
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
लक्षद्वीप- 5.59%
त्रिपुरा- 15.21% pic.twitter.com/5XFF3D0akS
सुबह 9 बजे तक अरुणाचल में 6, सिक्किम में 7 फीसद से ज्यादा वोटिंग
सुबह 9 बजे तक अरुणाचल प्रदेश में 6.44% और सिक्किम में 7.90% मतदान हुआ।
राज्य विधानसभा चुनाव 2024 | सुबह 9 बजे तक अरुणाचल प्रदेश में 6.44% और सिक्किम में 7.90% मतदान हुआ। pic.twitter.com/863f9JAaNB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने हरिद्वार में डाला वोट
योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
#WATCH हरिद्वार, उत्तराखंड: योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/X7qYuvUT0G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE यूपी में सुबह 9 बजे तक 12.22 फीसद मतदान
यूपी में सुबह 9 बजे तक 12.22 फीसद मतदान हुआ है।
रामपुर लोकसभा क्षेत्र
'मुझे 101 फीसद विश्वास है कि मैं अच्छे अंतर से जीतूंगा', वोट डालने से पहले बोले गडकरी
केंद्रीय मंत्री और नागपुर से बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी ने कहा कि हम आज लोकतंत्र का त्योहार मना रहे हैं। हर किसी को मतदान करना चाहिए, यह हमारा मौलिक अधिकार भी है और कर्तव्य भी है। आप किसी को भी वोट दे सकते हैं, लेकिन वोट डालना महत्वपूर्ण है। गडकरी ने कहा कि मुझे 101 फीसद विश्वास है कि मैं अच्छे अंतर से जीतूंगा।
Lok Sabha Election 2024 राज्यवर्धन राठौड़ ने किया मतदान
राजस्थान के मंत्री और भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
#WATCH | Rajasthan Minister and BJP leader Rajyavardhan Rathore casts his vote at a polling booth in Jaipur. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/2gFOsyOSZx
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lok Sabha Election 2024 कनिमोझी ने चेन्नई के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
तमिलनाडु में डीएमके की मौजूदा सांसद और थूथुकुडी सीट से उम्मीदवार कनिमोझी ने चेन्नई के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। अन्नाद्रमुक ने आर शिवसामी वेलुमणि और तमिल मनीला कांग्रेस (मूपनार) को मैदान में उतारा है, जो एनडीए का हिस्सा है।
Lok Sabha Election 2024 मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने किया मतदान
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इम्फाल पूर्व के लुवांगसांगबाम ममांग लीकाई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
Lok Sabha Election 2024 सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने किया मतदान
सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने पहले चरण के लिए अपना वोट डाला।
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE मुजफ्फरनगर से भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान ने किया मतदान
केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान और उनकी पत्नी सुनीता बालियान ने कुटबी कुटबा के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। यहां उनका मुकाबला सपा के हरेंद्र सिंह मलिक और बसपा के दारा सिंह प्रजापति से है।
Lok Sabha Chunav 2024 Voting उत्तराखंड में दिखा वोटिंग का जजबा, नवविवाहित जोड़ा मतदान करने पहुंचा
उत्तराखंड में एक नवविवाहित जोड़े ने आज आम चुनाव के लिए पौढ़ी गढ़वाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
#LokSabhaElections2024 | Uttarakhand: A newly-married couple voted for the general elections today, at a polling booth in Pauri Garhwal today. pic.twitter.com/orHQgAT06C
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lok Sabha Election 2024 त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने परिवार संग डाला वोट
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से भाजपा उम्मीदवार त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज देहरादून के मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ वोट डाला। उनका मुकाबला यहां कांग्रेस के पूर्व नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत से है।
General Election 2024 मतदान से पहले मंदिर पहुंचे धामी
Lok Sabha Election 2024 Live टीएमसी का आरोप, कूचबिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिंसा की
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE मोटरसाइकिल पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे पुडुचेरी के सीएम
पुडुचेरी के सीएम एन रंगासामी आज अलग ही अंदाज में वोट करने मतदान केंद्र पहुंचे। सीएम मोटरसाइकिल पर सवार होकर वोट डालने के लिए पुडुचेरी के डेलार्शपेट में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।
#WATCH | Riding a motorcycle, Puducherry CM N. Rangasamy arrived at a polling booth in Delarshpet, Puducherry to cast his vote #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/A2EnQtf117
— ANI (@ANI) April 19, 2024
General Election 2024 एमके स्टालिन ने किया मतदान
तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
Lok Sabha Election 2024 Voting द्रमुक के आरोपों पर अन्नामलाई ने किया पलटवार
द्रमुक के भाजपा पर पैसे बांटने के आरोप पर तमिलनाडु भाजपा प्रमुख और कोयंबटूर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के अन्नामलाई ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस चुनाव को सिद्धांत के रूप में लड़ रहा हूं। अन्नामलाई ने कहा कि द्रमुक सरकार की खुफिया जानकारी फेल है और तमिलनाडु पुलिस कुछ नहीं कर रही है।
Lok Sabha Election 2024 संविधान को बचाने के लिए वोट डालना जरूरीः एसटी हसन
Lok Sabha Election 2024 Voting राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी किया मतदान
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी जयपुर में अपना वोट डाला। उन्होंने लोगों से भी बड़ी संख्या में वोटिंग की अपील की।
General Election 2024 'पहले मतदान फिर जलपान', उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी बोले- वोट जरूर डालें लोग
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से वोटिंग की अपील करते हुए कहा कि इस बार हमेशा की तरह पहले मतदान फिर जलपान हो। उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें और एक अच्छी सरकार चुनें।
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE लोग बढ़ चढ़कर कर रहे हैं मतदानः सोनोवाल
केंद्रीय मंत्री और डिब्रूगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि लोग खुशी-खुशी और बढ़ चढ़कर इस मतदान प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
Lok Sabha Election 2024 अभिनेता रजनीकांत ने भी अपना वोट डाला
तमिलनाडु के चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर अभिनेता रजनीकांत ने भी अपना वोट डाला।
#WATCH | Actor Rajnikanth casts his vote at a polling booth in Chennai, Tamil Nadu.
— ANI (@ANI) April 19, 2024
#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/6Ukwayi5sv
General Election 2024 तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई ने की वोटिंग
तमिलनाडु भाजपा प्रमुख और कोयंबटूर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के अन्नामलाई ने करूर के उथुपट्टी में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। अन्नामलाई का मुकाबला डीएमके के गणपति पी. राजकुमार से है।
#WATCH | Tamil Nadu BJP chief and party's candidate from Coimbatore constituency, K Annamalai casts his vote at a polling booth in Uthupatti, Karur.
— ANI (@ANI) April 19, 2024
He faces DMK's Ganapathy P. Rajkumar in the constituency. pic.twitter.com/n3VCoyFkWE
Lok Sabha Chunav 2024 Voting कमलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर वोटिंग की
Lok Sabha Election 2024 Voting गौरव गोगोई ने लोगों से मतदान करने की अपील की
असम से कांग्रेस सांसद और जोरहाट लोकसभा सीट से उम्मीदवार गौरव गोगोई ने लोगों से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज एक महत्वपूर्ण दिन है और मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर आएं और देश के लोकतंत्र और संस्कृति को बचाने के लिए अपना वोट डालें।
#WATCH | Assam: Congress MP and candidate from Jorhat Lok Sabha seat, Gaurav Gogoi says "It is an important day today and I appeal to everyone to come out of their houses and cast their votes to save the democracy and the culture of the country..."#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/y7Gbb8ARtz
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: मेघालय के मुख्यमंत्री ने तुरा में किया मतदान
तुरा, वेस्ट गारो हिल्स से मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा वोट डालने पहुंचे। संगमा ने वोट डालने से पहले कहा- मैं यहां 6:30 पर आया तो मैंने देखा सुबह से मतदान केंद्र पर भीड़ लगी है। ये देख कर मुझे अच्छा लगा। मैंने अपने कर्मचारियों को भी वोट डालने के लिए भेज दिया है, मैं मतदान केंद्र तक खुद गाड़ी चला कर आया हूं।
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: अर्जुन राम मेघवाल बोले- आज रखी जाएगी विकसित भारत की नींव
केंद्रीय मंत्री और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल ने अपना वोट डालने से पहले कहा, "आज लोकतंत्र का पर्व है। आज का दिन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आज प्रथम चरण के 102 सीटों पर मतदान है। राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान है। बीकानेर उसमें शामिल है। प्रथम चरण से विकसित भारत की एक मजबूत नींव रखी जाएगी। इसलिए सभी वोट जरूर डालें।
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: कमलनाथ बोले- मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने वोट डालने से पहले कहा, "मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है...वो पिछले 44 साल के इतिहास के सबसे बड़े गवाह हैं और मुझे उम्मीद है कि वे सच्चाई का साथ देंगे।" बता दें कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस की टिकट पर कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनावी मैदान में हैं। उनके सामने भाजपा ने विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है।
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: पीएम की अपील- मतदन जरूर करें, वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान को लेकर एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया। पीएम मोदी ने लिखा, लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है।
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: मतदान शुरू होते ही पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी ने किया ये दावा
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी ने कहा, आज मतदान का दिन है। ज्यादा से ज्यादा अपने मत का प्रयोग करें। प्रधानमंत्री 400 सीटें पार करके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। मुझे पीलीभीत की जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा और कमल का फूल प्रचंड बहुमत से खिलेगा।
तमिलनाडु के पूर्व सीएम ने डाला वोट
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने सलेम के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इसके बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही को दिखाते हुए लोगों से मतदान करने की अपील की।
मतदान हमारा कर्तव्य है और अधिकार भी: भागवत
वोट डालने के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि मतदान हमारा कर्तव्य है, हमारा अधिकार है। 100% मतदान होना चाहिए। इसलिए आज मैंने सबसे पहला काम वोट डालने का किया है।
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने किया मतदान
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के नागपुर में एक बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। वोट डालने के बाद वह अपनी उंगली पर लगी स्याही को दिखाते हुए बाहर निकले।
मैदान में आठ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। पहले चरण के चुनाव में आठ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में 1625 प्रत्याशी चुनावी समर में उतरे हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- सब ठीक
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू होने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सब कुछ ठीक है। तैयारी वास्तव में दो साल पहले शुरू हुई थी और तैयारियों की एक विस्तृत श्रृंखला है। इसलिए, यह मतदाता सूची तैयार करने से लेकर मतदान केंद्रों को तैयार करने, उनके मार्गों का पता लगाने, बलों की तैनाती तक पहुंचने, संवेदनशील बूथों का पता लगाने और फिर बूथों पर सुविधाएं बनाने तक है, लगभग 16.86 करोड़ मतदाताओं वाले पहले चरण के मतदान के लिए लगभग 1.86 लाख मतदान केंद्रों पर सब कुछ तैयार किया गया है। अब हर मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में मतदाता आकर मतदान करेंगे।
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: त्रिपुरा में दिलचस्प हुआ चुनावी मुकाबला
त्रिपुरा की दो लोकसभा सीटों में से पश्चिम त्रिपुरा की सीट पर भी पहले चरण में मतदान होगा, वहां पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आशीष कुमार साहा के बीच हाई वोल्टेज टक्कर देखने को मिलेगी।
राजस्थान में पहले चरण के मतदान के लिए पुलिस के 75,000 जवान तैनात
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने बताया कि राज्य में लोकसभा चुनाव के पहले व दूसरे चरण के लिए राजस्थान पुलिस के अधिकारियों और जवानों (प्रथम चरण करीब 75,000 एवं द्वितीय चरण में करीब 85,000) के साथ ही केंद्रीय सशस्त्र बल और विशेष सशस्त्र बल की 175 कंपनियां, राजस्थान शहरी- ग्रामीण होमगार्ड के 18 हजार 400 तथा बॉर्डर होमगार्ड के 1600 जवान तैनात किए गए हैं।
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: तमिलनाडु की बहुचर्चित सीट कोयंबटूर पर रोचक मुकाबला
कोयंबटूर से तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई चुनावी समर में हैं। शिवगंगा के सांसद कार्ति चिदंबरम फिर से जीत की जुगत में हैं। यहां से उनके पिता सात बार जीते थे, उनका मुकाबला भाजपा के टी देवनाथन यादव और अन्नाद्रमुक के जेवियर दास से है।
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: राजस्थान में पहले चरण के मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 लोकसभा सीट पर मतदान आज (शुक्रवार को)होगा, जिसके लिए सुरक्षा चाक चौबंद की गई है। इसके तहत पुलिस के 75000 जवान सहित अन्य सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: छिंदवाड़ा सीट पर दांव
नागपुर से भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मैदान में हैं, जबकि छिंदवाड़ा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ मैदान में हैं। यह सीट लंबे समय तक कमलनाथ के पास रही और 1980 के बाद से वे नौ बार यहां से जीते।
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: कई चर्चित सीटों पर होगा मतदान
पहले चरण में राजनीतिक लिहाज से कई चर्चित सीटें भी हैं, इनमें नागपुर, छिंदवाड़ा, पीलीभीत, कोयंबटूर व चेन्नई सेंट्रल आदि प्रमुख हैं।
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: पहला चरण काफी अहम
चुनाव आयोग के लिए भी पहले चरण का चुनाव काफी अहम है, क्योंकि इस चरण में बस्तर, गढ़चिरौली जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों सहित पूर्वोत्तर और मतदान के लिहाज से संवेदनशील लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: प्रत्याशियों के मूवमेंट पर नजर
चुनाव आयोग ने पर्यवेक्षकों को प्रत्याशियों के मूवमेंट और अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है।
चुनाव आयोग अलर्ट मोड पर, पल-पल की जुटाई जा रही है जानकारी
पहले चरण का चुनाव राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग के लिए भी बड़ी चुनौती है,क्योंकि इनमें बस्तर सहित वह सभी संवेदनशील सीटें है,जहां पोलिंग पार्टियों को काफी मुश्किल से पहुंचाया जाता है। यही वजह है कि आयोग ने पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के साथ ही अपने कंट्रोल रूम को भी एक्टिव मोड में डाल दिया है।
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: चुनाव पर आयोग की पैनी नजर
चुनाव आयोग ने पहले चरण के चुनाव में लगाए गए पर्यवेक्षकों और मैदानी अमलों को विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए है।
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: पूर्व राज्यपाल की चुनावी किस्मत का फैसला
पहले चरण की इन सभी सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होंगे। पहले दौर में आठ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री व एक पूर्व राज्यपाल की चुनावी किस्मत का फैसला भी होगा।
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: घर-घर जाकर प्रचार करने की अनुमति
इन सीटों पर अब किसी तरह की रैली और चुनावी सभाओं के आयोजन की इजाजत नहीं होगी। हालांकि प्रत्याशियों को इस दौरान बगैर किसी तामझाम के घर-घर जाकर अपना प्रचार करने की अनुमति रहेगी।
Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: 102 लोकसभा सीटों पर थमा प्रचार
उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, तमिलनाडु सहित 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की पहले चरण में शामिल 102 लोकसभा सीटों पर बुधवार शाम छह बजे चुनावी शोर थम गया।
Lok Sabha Election 2024 Live: पहला चरण का चुनाव काफी अहम
चुनाव आयोग के लिए भी पहले चरण का चुनाव काफी अहम है, क्योंकि इस चरण में बस्तर, गढ़चिरौली जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों सहित पूर्वोत्तर और मतदान के लिहाज से संवेदनशील लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।
Lok Sabha Election 2024 Voting कल लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग
कल लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग होने जा रही है। पहले फेज में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होगा।