MP Election 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट से भरा नामांकन, बोले- मेरी जनता हमेशा मेरे साथ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि वो माटी जिसके आशीर्वाद से में इतना काम कर पाया जनता की सेवा कर पाया। आज में प्रणाम करने आया हूं। जनता की शुभमाना और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर मैं आज नामांकन फार्म जमा करूंगा। इसके बाद यहां का चुनाव जनता लड़ेगी मैं तो वोट डालने आऊंगा।
जनता का आशीर्वाद लेकर आज पर्चा भर दिया है। साथ ही अपनी विधानसभा के प्रचार की जिम्मेदारी भी जनता को ही सौंप दी है। नामांकन के लिये जाते हुए हर तरफ यही आवाज थी हम तुम्हारे साथ हैं...और यही बात मुझे दिल से पता है। मेरी जनता हमेशा मेरे साथ है- शिवराज सिंह चौहान
मां नर्मदा का लिया आशीर्वाद
जनता का आशीर्वाद लेकर आज पर्चा भर दिया है...
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 30, 2023
साथ ही अपनी विधानसभा के प्रचार की जिम्मेदारी भी जनता को ही सौंप दी है,
नामांकन के लिये जाते हुए हर तरफ यही आवाज थी... "हम तुम्हारे साथ हैं"
और यही बात मुझे दिल से पता है...
"मेरी जनता हमेशा मेरे साथ है" pic.twitter.com/UDgcvAkBZc
आज जमा करूंगा नामांकन फार्म: शिवराज सिंह चौहान
उन्होंने कहा कि जिस माटी के आशीर्वाद से मैं इतना काम कर पाया आज उसको मैं प्रणाम करने आया हूं।मैं आज अपनी जन्मभूमि, मातृभूमि, पुण्यभूमि, कर्मभूमि...
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) October 30, 2023
वह माटी जिसके आशीर्वाद से मैं प्रदेश की जनता की सेवा कर पाया, उसे प्रणाम करने आया हूं...
अपने ग्रामवासियों की शुभकामनाएं और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर आज मैं नामांकन फॉर्म जमा करने जा रहा हूं।
- माननीय मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/mBFAcDckqa
वो माटी जिसके आशीर्वाद से में इतना काम कर पाया, जनता की सेवा कर पाया। आज में प्रणाम करने आया हूं। जनता की शुभमाना और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर मैं आज नामांकन फार्म जमा करूंगा। इसके बाद यहां का चुनाव जनता लड़ेगी, मैं तो वोट डालने आऊंगा।- शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश