Move to Jagran APP

MP Election 2023: 'कांग्रेस को नहीं मिलेगा जातिगत जनगणना का लाभ', रामदास अठावले बोले- सत्ता में रहते हुए पार्टी ने नहीं उठाया कोई कदम

केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि कांग्रेस को जाति जनगणना से राजनीतिक लाभ नहीं होगा क्योंकि लोग जानते हैं कि पार्टी ने सत्ता में रहते हुए इस तरह का कोई भी कदम नहीं उठाया। उन्होंने दावा किया कि संविधान के अनुच्छेद 17 में जातिवाद उन्मूलन का प्रावधान है जिसके कारण सरकार को जातिगत जनगणना कराने में समस्या का सामना करना पड़ेगा।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sun, 29 Oct 2023 04:37 PM (IST)
Hero Image
रामदास अठावले कांग्रेस पर साधा निशाना। फाइल फोटो।
पीटीआई, इंदौर। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने जातिगत जनगणना को लेकर रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जातिगत जनगणना की मांग कर रही है, लेकिन उसको इसका राजनीतिक लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब उसने ऐसा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब इसका मांग कर रहे हैं।

कांग्रेस को नहीं मिलेगा जातिगत जनगणना का लाभः अठावले

इंदौर पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि कांग्रेस को जाति जनगणना से राजनीतिक लाभ नहीं होगा क्योंकि लोग जानते हैं कि पार्टी ने सत्ता में रहते हुए इस तरह का कोई भी कदम नहीं उठाया। उन्होंने दावा किया कि संविधान के अनुच्छेद 17 में जातिवाद उन्मूलन का प्रावधान है, जिसके कारण सरकार को जातिगत जनगणना कराने में समस्या का सामना करना पड़ेगा।

जब कांग्रेस केंद्र में सत्ता में थी तो उसने कभी भी जाति आधारित जनगणना नहीं की। लेकिन अब उनके नेता राहुल गांधी इसकी मांग कर रहे हैं। गांधी भाई-बहन पूरे देश में बिहार जैसी जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि इससे एससी, एसटी और ओबीसी को न्याय मिलेगा।- रामदास अठावले

हम बंद कर देते हैं दरवाजाः रामदास अठावले

भाजपा द्वारा छोटी पार्टियों को नुकसान पहुंचाए जाने के सवाल पर रामदास अठावले ने कहा कि हम सभी को आने देते हैं और फिर दरवाजा बंद कर देते हैं, जिसके बाद हमारी मर्जी के बगैर कोई नहीं जा सकता। हमें कोई नुकसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ेंः 'NOTA के विकल्प पर EC करे पुनर्विचार' सीएम बघेल बोले- EVM में नहीं होना चाहिए इसका विकल्प

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ली चुटकी

केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले ने इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शादी को लेकर चुटकी ली। उन्‍होंने कहा कि वे गांव-गांव जाते हैं तो उनसे हर कोई पूछता है कि राहुल गांधी शादी कब करेंगे। उन्‍होने शायराना अंदाज में कहा कि 'हर गांव में पूछती है दादी, राहुल गांधी कब करेगा शादी।'

यह भी पढ़ेंः Chhattisgarh Election 2023: कर्जमाफी के बाद राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ के मजदूरों से खास वादा, दोबारा सरकार बनी तो देंगे ये लाभ