MP चुनाव से पहले शिवराज कैबिनेट की सौगात, अतिथि विद्वानों का बढ़ेगा मानदेय; संबल खिलाड़ी योजना को दी मंजूरी
मध्य प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने अतिथि विद्वानों (Guest Scholars Teacher) को बड़ी सौगात दी है। मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी कॉलेजों में पढ़ाने वाले अतिथि विद्वानों का मासिक मानदेय 37500 रुपये से बढ़ाकर 50000 रुपये कर दिया है। इसके अलावा कैबिनट मीटिंग में आकस्मिक अवकाश स्वैच्छिक अवकाश और ट्रांसफर का लाभी प्रदान करने को भी मंजूरी दी गई है।
अतिथि विद्वानों का बढ़ेगा मानदेय
राज्य पुलिस सेवा के लंबित पांचवें वेतनमान को मिली मंजूरी
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट मीटिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट में कई प्रस्तावों को रखा गया था। जिसमें राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों का लंबित पांचवां वेतनमान भी शामिल था। इसे भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने ग्राम कोटवारों के मासिक मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि का प्रस्ताव पारित किया है। इसके अलावा भूमिहीन कोटवारों को 8000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। ये रुपये उन्हें ही मिलेंगे, जिनके पास 3 एकड़ तक जमीन होगी।