Move to Jagran APP

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने दी मोदी की गारंटी, हर विवाहिता को 12000 रुपये वार्षिक वित्तीय सहायता देने का वादा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने इसे मोदी की गारंटी नाम दिया है। इसके अनुसार भाजपा की सरकार बनने पर हर विवाहिता को 12 हजार रुपये सालाना वित्तीय सहायता दी जाएगी। प्रति एकड़ 21 क्वुटल धान खरीदा जाएगा और 3100 रुपये प्रति क्वुटल की दर से नकद भुगतान होगा।

By Paras PandeyEdited By: Paras PandeyUpdated: Sat, 04 Nov 2023 06:45 AM (IST)
Hero Image
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा का चुनाव पत्र जारी करने की घोषणा की
जेएनएन, रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने इसे मोदी की गारंटी नाम दिया है। इसके अनुसार, भाजपा की सरकार बनने पर हर विवाहिता को 12 हजार रुपये सालाना वित्तीय सहायता दी जाएगी।

प्रति एकड़ 21 क्वुटल धान खरीदा जाएगा और 3,100 रुपये प्रति क्वुटल की दर से नकद भुगतान होगा। कांग्रेस की मौजूदा सरकार प्रति एकड़ 20 क्वुटल धान खरीद रही है। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॅा.रमन सिंह की मौजूदगी में जारी चुनाव घोषणापत्र में हर वर्ग को छूने का प्रयास हुआ है।

भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रही भाजपा ने सरकार बनने पर भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग गठित करने का वादा किया है। भ्रष्टाचार शिकायत निवारण व निगरानी के लिए एक वेब पोर्टल बनाए जाएंगे और प्रत्यक्ष कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में एक सेल का गठन होगा।

प्रधानमंत्री आवास एवं घर-घर निर्मल जल अभियान के तहत कैबिनेट की पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित 18 लाख घरों का निर्माण पूरा करने धनराशि का आवंटन होगा और दो वर्षों के अंदर छत्तीसगढ़ के हर घर में पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध होगा। ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर डेढ़ लाख बेरोजगारों की भर्ती कर प्रभावी घर पहुंच सार्वजनिक सेवा प्रदान की जाएगी।

तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए 5500 रुपये प्रति मानक बोरा दिया जाएगा। संग्राहकों को 4500 रुपये तक बोनस देंगे और चरणपादुका और अन्य सुविधाएं फिर शुरू की जाएंगी। भाजपा ने यूपीएससी की तर्ज पर पीएससी की परीक्षाएं कराने और पीएससी घोटाले की जांच कराने का वादा किया है।

राज्य के हर संभाग में छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (सिम्स) और हर लोकसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (सीआइटी) का निर्माण होगा। भाजपा की प्रमुख घोषणाएं गरीब परिवारों की महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलिडर दिए जाएंगे।

एक लाख रिक्त शासकीय पदों पर समयबद्ध व पारदर्शी रूप से भर्ती होगी। प्रत्येक विवाहित महिला को 12,000 रुपये वार्षिक वित्तीय सहायता मिलेगी। बीपीएल वर्ग की बालिकाओं के जन्म पर 1.50 लाख का आश्वासन प्रमाणपत्र। उद्यम क्रांति योजना के तहत युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वार्षिक सीमा पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख होगा।

राज्य में 500 नए जन औषधि केंद्र स्थापित कर सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराएंगे। किसान-मजदूर के बच्चों को कृषि विद्या निधि योजना में दो लाख तक छात्रवृत्ति। कांग्रेस कर रही वादा फिर से किसानों का कर्ज माफ करें जातिवार जनगणना कराएंगे। 20 क्वुटल प्रति एकड़ धान खरीदा जाएगा।

17.5 लाख गरीब परिवार को आवास देंगे। सभी सरकारी स्कूलों कालेजों में केजी से पीजी तक शिक्षा निश्शुल्क। गरीबों को 10 लाख अन्य को पांच लाख रुपये तक निश्शुल्क इलाज। सिलिडर रिफिल करने पर 500 रुपये की सब्सिडी। 200 यूनिट तक बिजली निश्शुल्क, अधिक खपत पर 200 यूनिट प्रति माह तक निश्शुल्क बिजली।