राहुल का पीएम मोदी से 10वां सवाल, पूछा- कहां गए वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़
गुजरात में दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के परिणाम 18 दिसंबर को मतगणना के बाद आएंगे।
नई दिल्ली, जेएनएन। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शुक्रवार को अपना दसवां सवाल दाग दिया। इस सवाल में राहुल गांधी ने गुजरात के आदिवासियों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराया है।
राहुल गांधी गुजरात चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी से आम लोगों की समस्याओं से जुड़े सवाल कर रहे हैं। दसवें सवाल में राहुल गांधी ने पूछा- '22 सालों का हिसाब #गुजरात_मांगे_जवाब। 10 वां सवाल:- आदिवासी से छीनी जमीन, नहीं दिया जंगल पर अधिकार। अटके पड़े हैं लाखों जमीन के पट्टे, न चले स्कूल न मिला अस्पताल, न बेघर को घर न युवा को रोजगार। पलायन ने दिया आदिवासी समाज को तोड़ मोदीजी, कहाँ गए वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़?'
बता दें कि इससे पहले पूछे गए सवालों में राहुल गांधी किसानों, मजदूरों, स्वास्थ्य प्रबंधन, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को उठा चुके हैं।
गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के परिणाम 18 दिसंबर को मतगणना के बाद आएंगे।
यह भी पढ़ें: राहुल ने प्रधानमंत्री से किसानों की दुर्दशा पर पूछा सवाल