Move to Jagran APP

Haryana Assembly Election 2019: प्रचार समाप्‍त होने से दो दिन पहले जजपा ने जारी किया घोषणापत्र

Haryana Assembly Election 2019 में चुनाव प्रचार समाप्‍त होने से महज दो दिन पहले जननायक जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Fri, 18 Oct 2019 09:05 AM (IST)
Haryana Assembly Election 2019: प्रचार समाप्‍त होने से दो दिन पहले जजपा ने जारी किया घोषणापत्र
चंडीगढ़, [अनुराग अग्रवाल]। Haryana Assembly Election 2019 में चुनाव प्रचार थमने से महज दो दिन पहले जननायक जनता पार्टी ने अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी किया। हरियाणा के चुनाव को तिकोना बना रही जननायक जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को 160 वादों के साथ चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया है। किसानों, कर्मचारियों, युवाओं और महिलाओं के कल्याण का दावा करते हुए इस चुनाव घोषणा पत्र को जनसेवा पत्र का नाम दिया गया।

जजपा संयोजक दुष्यंत सिंह चौटाला ने चुनाव घोषणा पत्र में हरियाणा की सभी नौकरियों में यहां के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण देने का बड़ा ऐलान किया है। जजपा ने बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपये मासिक करने, हर 20 किलोमीटर की दूरी पर मोबाइल डिस्पेंसरी का इंतजाम करने, गांवों में शराब के ठेके बंद करने तथा किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन मुफ्त देने के भी कई बड़े वादे किए हैं।

गांव, युवाओं, महिलाओं और कर्मचारियों पर जोर, - 160 वादों के साथ जजपा ने जारी किया जन सेवा पत्र 

चुनाव प्रचार में व्यस्त दुष्यंत चौटाला खुद तो पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी करने नहीं पहुंच सके, लेकिन जजपा के राष्ट्रीय महासचिव डा. केसी बांगड़ और चुनाव घोषणा पत्र कमेटी के संयोजक पूर्व वाइस चांसलर डा. अभय सिंह मौर्य ने चुनाव घोषणा पत्र जारी किया। इस चुनाव घोषणा पत्र में गांवों के विकास की झलक साफ नजर आतीहै। साथ ही महिलाओं व कर्मचारियों के साथ-साथ व्यापारियों तथा सैनिकों के कल्याण की भी चिंता की गई है। जजपा ने कर्मचारियों की समस्याओं पर खास फोकस किया है। कर्मचारियों को एचआरए एक जनवरी 2017 से देने की घोषणा का जजपा ने उनका भरोसा जीतने की कोशिश की है।

जजपा ने अपनी घोषणाओं और वादों के जरिये दलित, पिछड़ा वर्ग और वाल्मीकि समुदाय को लुभाने की पूरी कोशिश की है। जजपा ने राज्य की जनता से ऐसा कोई भी वादा नहीं किया, जो वित्तीय व तकनीकी दृष्टि से पूरा नहीं हो सकता। उनके 160 वादों पर कुल कितना खर्च आएगा, ऐसा हिसाब हालांकि जजपा ने नहीं लगाया, लेकिन डा. केसी बांगड़ ने कहा कि भाजपा सरकार की फिजूलखर्ची रोकने मात्र से हमारी घोषणाओं को पूरा करने का खर्च निकल जाएगा। बता दें कि कांग्रेस ने एक लाख 26 हजार करोड़, इनेलो ने करीब 60 हजार करोड़ और भाजपा ने 32 हजार करोड़ रुपये की घोषणाएं-वादे किए हैं।

युवाओं के लिए खास

- रोजगार मेरा अधिकार कानून लागू करेंगे। 75 फीसद नौकरियां हरियाणा के युवाओं को मिलेंगी।

- प्रतियोगी परीक्षाएं गृह जिलों में होगी।

- प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस साल में केवल एक बार 100 रुपये ली जाएगी।

- ग्रामीण बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में 10 फीसद अतिरिक्त अंक।

- मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन कर चालान की दरें होंगी कम।

---------

किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद

- किसान व छोटे दुकानदारों का सहकारी बैंकों का कर्ज माफ और जमीनों की नीलामी बंद।

- न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद का कानून बनेगा।

- फसलों की खरीद पर 10 फीसद अथवा 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस।

- किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन मुफ्त।  

- नवोदय विद्यालयों की तर्ज पर किसान माडल स्कूल खुलेंगे।

- किसानों को स्वरोजगार के लिए जमीनों का सीएलयू निशुल्क।

--------

पंचायतों व शहरी निकायों पर ध्यान

- गांवों में शराब के ठेके होंगे बंद।

- सरपंच को मानदेय आठ हजार रुपये, पंच को तीन हजार, पंचायत समिति सदस्य को चार हजार व जिला पार्षद को दस हजार रुपये प्रति माह ।

- हर गांव में पीने के पानी के लिए आरओ लगेंगे।

---------

ताकि लोगों का स्वास्थ्य उत्तम बना रहे

- कैंसर व काला पीलिया की बीमारी का मुफ्त इलाज।

- हर 20 किलोमीटर की दूरी पर मोबाइल डिस्पेंसरी।

-------

कर्मचारियों के लिए घोषणाएं

- कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम बहाल होगी।

- पंजाब के समान वेतनमान दिए जाएंगे।

- एससी कमीशन, पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड का होगा गठन।

- निगम, बोर्ड के चेयरमैन व सदस्य, वीसी, ओएसडी व रजिस्ट्रार के पदों पर हरियाणा के लोगों की नियुक्तियां।

------------

सामाजिक सरोकारों का भी ध्यान

- जींद में शहीद भगत सिंह की देश की सबसे बड़ी प्रतिमा लगेगी।

- कुरुक्षेत्र जिले में संत रविवाद का भव्य मंदिर।

- निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर नियंत्रण।

- सेक्टरों के प्लाट पर एनहांसमेंट का बोझ मकान मालिक पर नहीं ।

  ---------------

ताऊ देवीलाल के साथ डा. भीमराव अंबेडकर

जननायक जनता पार्टी के जन सेवा पत्र की खास बात यह है कि इसके मुख पत्र पर ताऊ देवीलाल के साथ-साथ डा. भीमराव अंबेडकर की भी फोटो है। दूसरी तरफ जजपा के संयोजक पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला व प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह तथा बीच में जजपा संयोजक पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला की तस्वीर है। हरे व पीले रंग के इस जन सेवा पत्र में ट्रैक्टर को नए वाहन कानून से मुक्त कराने का वादा किया गया है। ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन पर अब फीस लगती है। ताऊ देवीलाल ने इसे गड्डा घोषित कर दिया था, लेकिन अब सरकार इसकी रजिस्ट्रेशन फीस लेती है।

ताऊ का जमाना, वापस है लाना का नारा दिया

जजपा संयोजक दुष्यंत चौटाला ने जन सेवा पत्र के जरिए हर वर्ग के लिए वादे करते हुए स्व. देलीलाल के सपनों का हरियाणा बनाने का संकल्प लिया है। जन सेवा पत्र की थीम ताऊ का जमाना, वापस है लाना के नारे पर आधारित रही। जन सेवा पत्र में पार्टी की ओर से सत्ता में आने के बाद हर क्षेत्र में करवाए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी गई है।

----------

घोषणापत्र की खास बातें

- हरियाणा के युवाओं को 75 फीसद नौकरियों का कानून

- गांवों में बंद होंगे शराब के ठेके

- किसानों के लिए जमीन का मुफ्त होगा सीएलयू

- लड़कियों के लिए पहली से पीएचडी तक मुफ्त शिक्षा

- दिव्यांग, गरीब व एससी वर्ग को तीन लाख रुपये का ब्याज मुक्त बिना गारंटी लोन

- गृहिणी माताओं को बच्चों के पोषण के लए तीन हजार रुपये मासिक

- नौकरी मिलने तक शिक्षित युवाओं को 11 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता

- न्यूनतम वेतन 16 हजार रुपये और दिहाड़ी छह सौ रुपये प्रति माह

- प्रदेश में दस खेल कालेजों का होगा निर्माण

-  वृद्धावस्था सम्मान पेंशन 5100 रुपये प्रति माह

- महिलाओं को 55 साल व पुरुषों को 58 साल पूरे होने पर पेंशन।

Quiz

Correct Rate: 0/3
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

कहानी फिल्म की मुख्य नायिका कौन थी

  • करीना कपूर
  • आलिया भट्ट
  • विद्या बालन
  • सोनाक्षी सिन्हा