Move to Jagran APP

केरल कांग्रेस में गहराया असंतोष, टिकट नहीं मिलने पर राज्‍य की महिला कांग्रेस प्रमुख ने दिया इस्तीफा, सिर के बाल भी मुंडाये

केरल में कांग्रेस को रविवार को उस समय अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब महिला कांग्रेस की केरल इकाई की अध्यक्ष लतिका सुभाष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। लतिका सुभाष एत्तूमनूर सीट से टिकट नहीं मिलने को लेकर नाराज थीं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Mon, 15 Mar 2021 12:37 AM (IST)
Hero Image
केरल इकाई की महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लतिका सुभाष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
तिरुवनंतपुरम, पीटीआइ। केरल में चुनाव की तारीख करीब आने के साथ ही कांग्रेस के भीतर असंतोष बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस को रविवार को उस समय अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब महिला कांग्रेस की केरल इकाई की अध्यक्ष लतिका सुभाष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक लतिका सुभाष एत्तूमनूर सीट से टिकट नहीं मिलने को लेकर नाराज थीं। 56 वर्षीय वरिष्‍ठ नेता लतिका सुभाष ने टिकट नहीं मिलने पर विरोध जताने के लिए तिरुवनंतपुरम में पार्टी कार्यालय के सामने बैठकर अपने सिर के बाल भी मुंड़ा लिए। 

बताया जाता है कि नई दिल्‍ली में केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख मुल्लापल्ली रामचंद्रन की ओर से उम्मीदवारों की लिस्‍ट जारी करने के बाद सुभाष ने तिरुवनंतपुरम स्थित पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि उम्मीदवारों में महिला प्रत्‍याशी कम हैं। कांग्रेस की ओर से जारी की गई 86 उम्मीदवारों की सूची में केवल नौ महिलाएं हैं। लतिका सुभाष ने कहा कि वह ऐसे पद पर नहीं रहना चाहती हैं जो उन्हें एक चुनाव टिकट भी नहीं दिला सके। 

मालूम हो कि लतिका सुभाष ने साल 2018 में महिला कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष का पद संभाला था। उन्‍होंने रोते हुए कहा कि मैंने पार्टी में उन सभी महिलाओं के विरोध के तौर पर अपना सिर मुंडाया है। उन्‍होंने कहा कि मैं उम्मीदवारों की सफलता के लिए कड़ी मेहनत करती रही हूं। मुझे नेतृत्व द्वारा दरकिनार और नजरअंदाज किया गया। हमने महिलाओं के लिए 20 फीसद सीटें मांगी थीं। 

लतिका सुभाष ने कहा कि इस बार हर जिले से कम से कम एक महिला उम्मीदवार की उम्मीद की गई थी लेकिन जो महिला नेता पार्टी के लिए काम करती थीं उनको नजरअंदाज किया जाता है। मैं इस पार्टी के लिए लंबे समय से काम कर रही हूं। पार्टी के कई विधायक मुझसे जूनियर हैं। हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि मैं कांग्रेस नहीं छोडूंगी। मैं अब से पार्टी की एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर काम करूंगी। इस मसले पर केरल कांग्रेस के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि लतिका सुभाष को दरकिनार किया गया है। हम इस बार उन्हें सीट नहीं दे सके लेकिन यह जानबूझकर नहीं किया गया है...  

Quiz

Correct Rate: 0/3
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

कहानी फिल्म की मुख्य नायिका कौन थी

  • करीना कपूर
  • आलिया भट्ट
  • विद्या बालन
  • सोनाक्षी सिन्हा