Loksabha Election 2019: देवभूमि को फिर 'डबल इंजन' से जोड़ने का नमो मंत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकबार फिर परेड मैदान से देवभूमि के विकास के लिए डबल इंजन का मंत्र दिया है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 06 Apr 2019 08:55 AM (IST)
देहरादून, केदार दत्त। 2016 में देहरादून के जिस परेड मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवभूमि के विकास के लिए 'डबल इंजन' की जरूरत बताई थी, उसी मैदान से शुक्रवार को उन्होंने फिर से डबल इंजन का मंत्र दिया। फर्क इतना है कि तब प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने थे और अब लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं। परेड मैदान में हुई रैली में नमो ने अपने संबोधन में राज्य के विकास के मद्देनजर यहां संचालित तमाम केंद्रीय योजनाओं का जिक्र किया तो 2013 की आपदा में तबाह हुई केदारपुरी के पुनर्निर्माण का भी। साथ ही प्रदेश की त्रिवेंद्र रावत सरकार को पूरे अंक दिए। उन्होंने कहा कि पहाड़ का पानी और जवानी यहां के काम आए, यह हम सबकी प्राथमिकता है।
राज्य में लोकसभा की सभी पांचों सीटों के लिए 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देहरादून रैली के जरिये विकास को केंद्र में रखकर यहां की जनभावनाओं को छूने का प्रयास किया। साथ ही यह समझाने की भी कोशिश की कि यहां के विकास के लिए डबल इंजन का होना क्यों जरूरी है और इसके क्या फायदे हैं।
ये भी पढ़ें - PM Narendra Modi in Saharanpur : साजिश अंदर हो या बाहर अब सीधा प्रहार होगा
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड से निकलने वाली राष्ट्रीय नदी गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता के लिए संचालित हो रही नमामि गंगे परियोजना का उल्लेख किया तो आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, ऑल वेदर रोड, केदारनाथ पुनर्निर्माण, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, भारतमाला परियोजना, मुद्रा योजना समेत अन्य योजनाओं का जिक्र भी किया। ये सभी योजनाएं उत्तराखंड में चल रही हैं।
राज्य से पलायन के मसले का जिक्र करते हुए उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा तो यह भी बताया कि केंद्र और राज्य सरकारें इसके निदान को क्या कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमने पहाड़ को पर्यटन से जोडऩे का कार्य किया। जब यहां होम स्टे योजना में मुद्रा योजना से किसी को संबल मिलने की खबर पढ़ता हूं तो संतोष मिलता है।' नमो ने खुद को सीधे यहां की भावनाओं से जोड़ते हुए कहा कि 'पहाड़ का पानी और जवानी' पहाड़ के काम आए, यह इस चौकीदार समेत हम सबकी प्रतिबद्धता है।'
हरिद्वार में भी दिव्य-भव्य होगा महाकुंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में डबल इंजन से भव्य कुंभ हुआ, जिसे आपने देखा। उन्होंने कहा कि इससे भी बेहतर आयोजन 2021 में हरिद्वार में करके दिखाना है।चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
यह भी पढ़ें: देहरादून में पीएम मोदी बोले, कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार एक्सीलेटर पर और विकास वेंटिलेटर पर रहता हैयह भी पढ़ें: आतंकवादियों से ही वोट मांगे कांग्रेस: योगी आदित्यनाथयह भी पढ़ें: हरिद्वार में राहुल की रैली का स्थल बदला, अब पंतद्वीप में होगी सभा