Move to Jagran APP

Ahmedabad East Lok Sabha Election Result 2019: BJP के पटेल हंसमुखभाई ने दर्ज की जीत

Ahmedabad East Lok Sabha Election Result 2019 गुजरात के अहमदाबाद पूर्व संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के हंसमुख भाई पटेल ने जीत दर्ज की है।

By Gaurav TiwariEdited By: Updated: Fri, 24 May 2019 03:40 PM (IST)
Ahmedabad East Lok Sabha Election Result 2019: BJP के पटेल हंसमुखभाई ने दर्ज की जीत
नई दिल्ली, जेएनएन। Ahmedabad East Lok Sabha Election Result 2019: गुजरात के अहमदाबाद पूर्व संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के हंसमुख भाई पटेल ने जीत दर्ज की है। हंसमुख भाई ने 749834 वोट पाकर जीत हासिल की है वहीं कांग्रेस की गीताबेन पटेल दूसरे नंबर पर रही हैं। गीताबेन पटेल को 315504 वोट मिले। दोनों
के बीच हार का अंतर 434330 वोटों का रहा। वर्ष 2014 में गुजरात राज्य में अहमदाबाद पूर्व लोकसभा क्षेत्र से परेश रावल का निर्वाचन हुआ। उन्हें 633582 वोट मिले। उनकी पार्टी बीजेपी है। उन्होंने हिम्मत सिंह प्रहलाद सिंह पटेल को 326633 वोटों से हराया। निकटतम प्रतिद्वंद्वी पार्टी कांग्रेस थी। 2014 में कुल 61.59 प्रतिशत वोट पड़े।

अहमदाबाद पूर्व, गुजरात के 26 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। 2009 में यहां पहली बार लोकसभा चुनाव हुए। हरिन पाठक यहां के पहले सांसद बने।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

Quiz

Correct Rate: 0/3
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

कहानी फिल्म की मुख्य नायिका कौन थी

  • करीना कपूर
  • आलिया भट्ट
  • विद्या बालन
  • सोनाक्षी सिन्हा