Move to Jagran APP

Amravati Lok Sabha Chunav Result 2024: अमरावती से हारीं नवनीत राणा, कांटे के मुकाबले में 19731 वोटों से मिली हार

Amravati Lok Sabha Election Results Live महाराष्ट्र की चर्चित अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा हार गई हैं। यहां से विजय प्राप्त की है कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत वानखेड़े ने। कांटे के मुकाबले में उन्होंने 19731 वोटों से नवनीत राणा को पटखनी दी। इससे पहले 2019 के चुनाव में यहां से निर्दलीय जीतकर नवनीत राणा ने अपना लोहा मनवाया था।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Tue, 04 Jun 2024 10:17 PM (IST)
Hero Image
Amravati Lok Sabha Result 2024: अमरावती में मुकाबला प्रमुख रूप से बलवंत वानखेड़े और नवनीत राणा के बीच है।
चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। Amravati Lok Sabha Chunav Result 2024: महाराष्ट्र की चर्चित अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा हार गई हैं। यहां से विजय प्राप्त की है कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत वानखेड़े ने। कांटे के मुकाबले में उन्होंने 19731 वोटों से नवनीत राणा को पटखनी दी। इससे पहले 2019 के चुनाव में यहां से निर्दलीय जीतकर नवनीत राणा ने अपना लोहा मनवाया था।

महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट की गिनती वीआईपी सीटों में होती है। यहां से फिल्म अभिनेत्री नवनीत राणा ने 2019 के चुनाव में निर्दलीय जीतकर सबको चौंका दिया था और पहली बार सांसद बनी थीं। इस बार वह भाजपा के टिकट पर दोबारा से अमरावती से मैदान में थीं।

कांग्रेस ने इंडी गठबंधन के तहत बलवंत वानखेड़े को नवनीत राणा का मुकाबला करने के लिए उतारा था। बलवंत वानखेड़े को कुल 526271 मत प्राप्त हुए, वहीं नवनीत राणा 506540 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

पिछले चुनाव में क्या रहा था रिजल्ट

इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में नवनीत राणा ने शिवसेना के आनंदराव विठोबा अडसूल को शिकस्त देकर निर्दलीय चुनाव जीता था। बता दें कि अमरावती लोकसभा सीट पर कुल 1833091 मतदाता हैं। इनमें 945905 पुरुष, जबकि 887149 महिला मतदाता हैं।