Loksabha Election 2024: ...जब अटल बिहारी पहली बार पहुंचे लोकसभा, चुनाव में यहां हुई थी बूथ कैप्चरिंग
दूसरे आम चुनाव में ही अटल बिहारी वाजपेयी जीत कर संसद पहुंचे। वाजपेयी ने उत्तर प्रदेश की बलरामपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। प्रधानमंत्री नेहरू उनकी भाषण देने की कला से बहुत प्रभावित हुए और कहा कि यह युवा एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनेगा। पंडित नेहरू की यह बात सच साबित हुई और वर्ष 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बने।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दूसरा आम चुनाव 1957 में हुआ था। इस चुनाव में मतदान की प्रक्रिया 24 फरवरी से नौ जून तक यानी करीब साढ़े तीन महीने तक चली। तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में कांग्रेस ने एक बार फिर बड़ी जीत हासिल करते हुए सरकार बनाई। ये चुनाव कई मायनों में विशेष रहा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार संसद पहुंचे। इसी चुनाव में पहली बार बूथ कैप्चरिंग भी हुई।
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से चुने गए थे वाजपेयी
दूसरे आम चुनाव में ही अटल बिहारी वाजपेयी जीत कर संसद पहुंचे। वाजपेयी ने उत्तर प्रदेश की बलरामपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। प्रधानमंत्री नेहरू उनकी भाषण देने की कला से बहुत प्रभावित हुए और कहा कि यह युवा एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनेगा। पंडित नेहरू की यह बात सच साबित हुई और वर्ष 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बने।