'परिवार को ही बिहार मान बैठे हैं लालू', खास बातचीत में JDU महासचिव का विपक्ष पर प्रहार, कहा - राहुल को खुद नहीं पता क्या कर रहे हैं
Lok Sabha Election 2024 लोकसभा के चुनावी रण में बिहार भी एक ऐसा राज्य है जहां पर मुकाबला कांटे का नजर आ रहा है। एनडीए और आईएनडीआईए दोनों गठबंधन मजबूती के साथ मैदान में हैं। इसी बीच एनडीए में शामिल जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने जागरण नेटवर्क के साथ खास बातची की है जिसमें उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए जेडीयू सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।
भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। Sanjay Jha Exclusive Interview: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा इस चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अभियान के साथ प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं। उनकी जनसभाओं से लेकर वर्चुअल मीटिंग तक में उनकी सक्रियता बड़े स्तर की है। चुनाव के दो चरण खत्म हो चुके हैं। तीसरे चरण का जनसंपर्क तेज है। ऐसे में एनडीए की स्थिति को ले जदयू का आकलन किस तरह का है, इस संबंध में संजय झा से बात की दैनिक जागरण के विशेष संवाददाता भुवनेश्वर वात्स्यायन ने।
प्रश्न - चुनाव अभियान में राजद द्वारा यहां महागठबंधन को लीड किया जा रहा, कैसे देखते हैं इसे?उत्तर- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को केवल अपना परिवार दिखता है। अपने परिवार को ही वह बिहार मान बैठे हैं। बड़ी हिस्सेदारी व भागीदारी की बात करते थे, लेकिन जब टिकट का मौका आया तो पहले नंबर पर परिवार ही है। राजद का तो यही है कि बिहार में आज भी लोग इन लोगों के शासन काल की अराजकता के बारे में सोचकर सिहर उठते हैं। महागठबंधन के चुनावी अभियान को भले ही राजद लीड करे पर बिहार को लूटने वाले इन लोगों को बिहार के लोग करारा जवाब देंगे। राजद के लोगों को जब-जब मौका मिला, बिहार को बदनाम ही किया है।
प्रश्न - कांग्रेस को लेकर इस आम चुनाव में जदयू का सोच क्या है?उत्तर - राहुल गांधी को खुद नहीं पता है कि वह क्या कर रहे? कभी यू ट्यूबर बन जाते हैं, कभी अर्थशास्त्री। राजनीति उनसे संभल नहीं रही है। कांग्रेस का संगठन अपनी अंतिम सांसें गिन रहा। एक उपलब्धि भी ऐसी है क्या राहुल गांधी की, जिसे उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए हासिल की हो? राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा भारत में विरासत टैक्स लगाने के पैरोकार बन रहे। यह विविधता में एकता वाले भारतीय समाज में विद्रोह के बीज बोने की तरह है।
प्रश्न - आम चुनाव में एनडीए की बिहार के वोटरों के बीच किस तरह की यूएसपी है?उत्तर - ग्राउंड जीरो पर हमलोग यह देखते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी सुपरहिट है। नीतीश कुमार के विकास कार्यों से बिहार माडल देश-विदेश में छाया हुआ है। जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा। बिहार के लोग सशक्त राष्ट्र के लिए नरेन्द्र मोदी को वोट कर रहे। एनडीए बिहार में सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगा।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: 'यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं, नक्सलियों, वामपंथियों, मुस्लिम लीग के लोगों से घिरी हुई है', भाजपा ने कसा तंजप्रश्न - लोगों में किस बात को लेकर एनडीए के प्रति रुझान है?
उत्तर - नीतीश कुमार ने बिहार में गरीब, वंचित, महिला और युवा वर्ग के उत्थान के लिए जो योजनाएं चलाईं उससे करोड़ों लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आया है। समावेशी विकास और आमजन की बुनियादी जरूरतें पूरी करने के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने अभूतपूर्व काम किए हैं। इसका असर दिखता है। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई आवास योजना, गैस कनेक्शन, शौचालय, जनधन, स्वास्थ्य बीमा और नि:शुल्क राशन वितरण ने करोड़ों लोगों के जीवन को बदला है। बिहार में सुशासन, महिला सशक्तीकरण, बिजली, पानी, सड़क स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए किए जा रहे कामों से बड़ा बदलाव आया है। मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की लौ जलाई। बिहारवासियों की उम्मीदों को पंख दिए। हर बिहारवासी निर्भय होकर अपना काम कर रहा।
ये भी पढ़ें- अगर हमारी सरकार बनी तो जातिवार गणना और आर्थिक सर्वे कराएंगे, गुजरात में राहुल गांधी ने किया एलान