Move to Jagran APP

Rajasthan: लोकसभा चुनाव में थम सकता है निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र भाटी का सफर, उनकी शिकायत लेकर आयोग पहुंची भाजपा

राजस्थान में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। राजस्थान भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य योगेंद्र सिंह तंवर ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रवीण गुप्ता को शिकायत देकर कहा कि भाटी स्वयं को भाजपा का प्रत्याशी बताने वाले पोस्टर प्रसारित कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Sun, 07 Apr 2024 04:00 AM (IST)
Hero Image
लोकसभा चुनाव में थम सकता है निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र भाटी का सफर
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की है।

भाजपा ने लगाया बड़ा आरोप

राजस्थान भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य योगेंद्र सिंह तंवर ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रवीण गुप्ता को शिकायत देकर कहा कि भाटी स्वयं को भाजपा का प्रत्याशी बताने वाले पोस्टर प्रसारित कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

भाजपा ने जिला निर्वाचन अधिकारी से भी शिकायत की है

भाटी खुद के पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोटो लगाकर स्वयं को भाजपा प्रत्याशी बताने की कोशिश कर रहे हैं। इस पोस्टर में लिखा है, मैं मोदी का परिवार हूं। जबकि भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी हैं। इस संबंध में भाजपा के बाड़मेर जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी से भी शिकायत की है। उल्लेखनीय है कि भाटी शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं।

यह भी पढ़ें- EVM से चुनाव कराने का बड़ा फायदा; बेकार नहीं जाता एक भी वोट, जबकि बैलेट पेपर में...