Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, आज विकसित भारत यात्रा के लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

Lok Sabha Election 2024 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बुधवार यानी आज वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे। इसके बाद उन्हें संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम में देश भर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी शामिल होंगे। आज इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सांसद विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 27 Dec 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
इस कार्यक्रम में देश भर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी शामिल होंगे
पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से आज वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे। इसके बाद उन्हें संबोधित भी करेंगे। आज दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। 

इस कार्यक्रम में देश भर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी शामिल होंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

कई बार कर चुके हैं लाभार्थियों से बातचीत

तारीख 15 नवंबर, 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत के बाद से, प्रधानमंत्री ने पूरे देश में यात्रा के लाभार्थियों के साथ नियमित रूप से बातचीत की है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन बार (30 नवंबर, 9 दिसंबर और 16 दिसंबर) बातचीत हो चुकी है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने अपनी हालिया वाराणसी यात्रा के दौरान लगातार दो दिन (17-18 दिसंबर) विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से आमने-सामने की बातचीत की थी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे।

यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को एक बयान में दी। पीएमओ ने कहा कि इस आयोजन में देशभर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी शामिल होंगे। इसमें केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस साल 15 नवंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत के बाद से प्रधानमंत्री ने पूरे देश के इसके लाभार्थियों के साथ नियमित रूप से संवाद किया है।

16 दिसंबर को भी की थी लाभार्थियों से बात

पीएम मोदी वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से वह 30 नवंबर, नौ दिसंबर और 16 दिसंबर को लाभार्थियों से संवाद कर चुके हैं। इसके अलावा पीएम ने हाल ही में वाराणसी यात्रा के दौरान 17-18 दिसंबर को इस कार्यक्रम के लाभार्थियों के साथ संवाद किया था। विकसित भारत संकल्प यात्रा देशभर में निकाली जा रही है। इसका उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना है। इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: चुनाव तैयारियों को लेकर चार राज्यों के नेताओं के साथ कांग्रेस नेतृत्व का मंथन, सीट बंटवारे पर हुई चर्चा

यह भी पढ़ें- Indian Railway: 'फॉग पास' के माध्यम से कोहरे से निपट रहा रेलवे, नई ट्रेनें बढ़ने के साथ उपकरणों की बढ़ाई जा रही खरीद