Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: BJP टिकटों के बंटवारे को लेकर साधेगी जातीय संतुलन, प्रत्‍याशियों के चयन के लिए पार्टी का होमवर्क पूरा

Lok Sabha Election हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई है। भाजपा ने अपने प्रत्‍याशियों के चयन को लेकर भी होमवर्क पूरा कर लिया है। हरियाणा के भाजपा नेताओं की नई दिल्ली में हुई बैठक में प्रदेश के कई नामों पर विस्तार से मंथन हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं के साथ भी चर्चा हुई तथा संभावित नामों पर उनकी राय जानी गई।

By Himani Sharma Edited By: Himani Sharma Updated: Thu, 07 Mar 2024 03:31 PM (IST)
Hero Image
प्रत्‍याशियों के चयन के लिए पार्टी का होमवर्क पूरा
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के चयन को लेकर पार्टी ने होमवर्क लगभग पूरा कर लिया है। भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट में इस बार कई ऐसे चेहरे होंगे, जो कार्यकर्ताओं और जनता के लिए चौंकाने वाले साबित हो सकते हैं।

केंद्रीय चुनाव समिति की आठ मार्च (शुक्रवार) को होने वाली बैठक में यदि सहमति बनी तो प्रत्याशियों के नाम उसी दिन अथवा अगले दिन घोषित किए जा सकते हैं अन्यथा बात अगले सप्ताह पर पहुंच जाएगी।

प्रदेश के कई नामों पर विस्‍तार से हुआ मंथन

हरियाणा के भाजपा नेताओं की नई दिल्ली में हुई बैठक में प्रदेश के कई नामों पर विस्तार से मंथन हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं के साथ भी चर्चा हुई तथा संभावित नामों पर उनकी राय जानी गई। भाजपा राज्य के प्रत्याशियों की सूची में दो महिलाओं को भी टिकट देने पर विचार कर रही है। लेकिन सबसे अधिक जोर जातीय संतुलन साधने पर रहने वाला है।

वैश्‍य समाज के प्रतिनिधि मजबूत दावेदारों में शामिल

इस बार भी पार्टी जाट उम्मीदवारों को किसी सूरत में नजर अंदाज नहीं करेगी, लेकिन इस संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता कि भाजपा किसी नए जाट चेहरों पर दांव खेल सकती है। इसी तरह वैश्य समाज को भी इस बार किसी एक सीट पर टिकट मिलने की पूरी संभावना है।

फरीदाबाद व सोनीपत दो लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जहां वैश्य समाज के प्रतिनिधि मजबूत दावेदारों में शामिल हैं। बैकवर्ड के साथ-साथ इस बार के पैनल में कुछ इस तरह से जातीय संतुलन साधा गया है कि पंजाबी और ब्राह्मण भी नाराज न हो।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पूरे दमखम से लोकसभा चुनाव लड़ेगा इंडियन नेशनल लोकदल, हरियाणा में जलवा बिखेरने की चल रही तैयारी?

सिरसा से गैर वाल्‍मीकि को मिलेगा टिकट

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित अंबाला व सिरसा में इस समाज के प्रतिनिधियों को टिकट मिलने तय हैं, लेकिन इस तरह का सामंजस्य बैठाया गया है कि यदि अंबाला में वाल्मीकि को टिकट मिला तो सिरसा में गैर वाल्मीकि को टिकट मिलेगा। सिरसा में वाल्मीकि को टिकट मिला तो अंबाला में गैर वाल्मीकि को टिकट मिलेगा। भाजपा इस बार एक लोकसभा सीट जजपा को भी देने पर विचार कर रही है और इससे एनडीए में शामिल दलों को अपने साथ लेकर चलने का संदेश देना चाहती है।

एनडीए को साथ लेकर चलने का देना चाहती संदेश

हिसार से मौजूदा भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं। बीरेंद्र सिंह और दुष्यंत चौटाला का 36 का आंकड़ा है। भाजपा नेता भी नहीं चाहते कि वे जजपा को सीट देने पर विचार करें। उनकी इच्छा को यदि सम्मान नहीं मिला तो भाजपा का शीर्ष नेतृत्व एक सीट जजपा को देने पर विचार कर सकता है। भाजपा एनडीए के साथ लेकर चलने का संदेश देना चाहती है।

यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणावासियों की बल्ले- बल्ले, नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम; 78 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत