Move to Jagran APP

CG Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: तीन बजे तक प्रदेश में 58.19% वोटिंग, पढ़ें अन्‍य अपडेट्स

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates छत्‍तीसगढ़ में तीसरे चरण के तहत सात सीटों पर आज सात मई को मतदान शुरू हो गया है। कई दिग्गजों के बीच तीसरे चरण का महामुकाबला है जिसमें प्रदेश के करोड़ों वोटर्स उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे। तीसरे चरण में रायपुर दुर्ग बिलासपुर कोरबा रायगढ़ जांजगीर-चांपा और सरगुजा में भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।

By Jagran News Edited By: Prateek Jain Updated: Tue, 07 May 2024 04:01 PM (IST)
Hero Image
Lok Sabha Election 2024 LIVE News Updates: मतदान को लेकर लोगों में उत्‍साह।
डिजिटल डेस्‍क, रायपुर। Lok Sabha Election 2024: छत्‍तीसगढ़ में तीसरे चरण के तहत सात सीटों पर आज सात मई को मतदान है। कई दिग्गजों के बीच तीसरे चरण का महामुकाबला है, जिसमें प्रदेश के 1.39 करोड़ वोटर्स 168 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे।

तीसरे चरण में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा और सरगुजा में भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित किया गया है। तीसरे चरण का अब मतदान शुरू हो चुका है। यहां पढ़ें इससे जुड़ा हर अपडेट...

77 हजार 936 ईवीएम से पड़ेंगे वोट

तीसरे चरण के मतदान में कुल 77 हजार 936 ईवीएम मशीनों का उपयोग होगा, जिसमें 37 हजार 855 बैलेट यूनिट, 19 हजार 97 कंट्रोल यूनिट व 20 हजार 984 वीवीपीएट का उपयोग किया जाएगा। 15 हजार से अधिक मतदान केंद्रों में 7887 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की सुविधा रहेगी, जिस पर नई दिल्ली व राजधानी स्थित मुख्यालय से मतदान प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी।

मतदान केंद्र ये डॉक्‍यूमेंट लेकर जाएं

मतदाता पर्ची के साथ कोई भी वैकल्पिक पहचान पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड,पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज,केंद्र-राज्य,सार्वजनिक उपक्रम के पहचान पत्र, बैंक-डाकघरों के फोटोयुक्त पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड आदि ले जा सकते हैं।

CG 3rd Phase Chunav 2024 Voting LIVE: 7 लोकसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस उम्‍मीदवारों के नाम

रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल (BJP)- विकास उपाध्याय (Congress)

दुर्ग- विजय बघेल (BJP) 

बिलासपुर-तोखन साहू (BJP)

कोरबा-सरोज पांडेय (BJP)- ज्योत्सना महंत (Congress)

जांजगीर- चांपा-कमलेश जांगड़े (BJP) -शिव कुमार डहरिया (Congress)

सरगुजा- चिंतामणि महराज (BJP) - शशि सिंह (Congress)

रायगढ़- राधेश्याम राठिया (BJP) - मेनका देवी सिंह (Congress)

तीन बजे तक प्रदेश में 58.19 प्रतिशत मतदान

दोपहर तीन बजे तक देशभर में 50.71 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं छत्तीसगढ़ में 58.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो शाम छह बजे तक काफी अधिक बढ़ने की संभावना है।

सीटवार कहां कितनी वोटिंग हुई...

बिलासपुर - 50.76%

दुर्ग - 58.06%

जांजगीर चांपा - 55.38%

कोरबा - 62.14%

रायगढ़ - 67.87%

रायपुर - 51.66%

सरगुजा - 65.31%

देखिए अन्‍य राज्‍यों में कितना रहा वोटिंग प्रतिशत...

किस राज्य में कितना मतदान (प्रतिशत में)

असम : 63.8

यूपी: 46.78

कर्नाटक: 54.20

गुजरात: 47.03

गोवा: 61.39

दादर और नागर हवेली व दमन-दीव: 52.43

पश्चिम बंगाल: 63.11

बिहार: 46.69

एमपी: 54.09

महाराष्ट्र 42.63

एक बजे तक ऐसा रहा वोटिंग का हाल

एक बजे तक प्रदेश की सभी सीटों पर 46.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं सबसे अधिक 55.87 प्रतिशत रायगढ़ में दर्ज किया गया है तो सबसे कम 39.93 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 46.68 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा में 43.14 प्रतिशत, कोरबा में 48.10 प्रतिशत, रायपुर में 40.59 प्रतिशत और सरगुजा में 51.72 प्रतिशत वोट पड़े।

Surguja Lok Sabha Election 2024 LIVE: सरगुजा संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्‍मीदवार चिंतामणि महाराज ने अपनी सपत्नीक बलरामपुर के श्रीकोट स्थित प्राथमिक शाला में वोट डाला।

11 बजे तक कुल 29.90 प्रतिशत मतदान 

छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 29.90 प्रत‍िशत मतदान दर्ज किया गया है। यहां सबसे ज्‍यादा मतदान रायगढ़ सीट पर और सबसे कम बिलासपुर सीट पर दर्ज किया गया है।

सीटवार जानें कहां कितना मतदान हुआ

बिलासपुर लोकसभा - 25.29 प्रतिशत

दुर्ग लोकसभा - 31.44 प्रतिशत

जांजगीर-चांपा लोकसभा - 25.76 प्रतिशत

कोरबा लोकसभा - 32.37 प्रतिशत

रायगढ़ लोकसभा - 37.92 प्रतिशत

रायपुर लोकसभा, 26.05 प्रतिशत

सरगुजा लोकसभा - 32.86 प्रतिशत

जशुपर मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला

Raigarh Lok Sabha Election 2024 LIVE: जशपुरनगर जिले के जशपुर विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र- आरा  में वोट डालने आए लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिसमें 8 ग्रामीण घायल हो गए।

घायलों को संजीवनी एम्बुलेंस के सहयोग से इलाज के लिए जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मधुमक्‍खियों के हमले के कारण पोलिंग बूथ पर करीब 20 मिनट तक वोटिंग प्रभावित रही। जशपुर विधायक ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

नौ बजे तक इतने प्रति‍शत हुई वोटिंग

तीसरे चरण में 9 बजे तक देशभर में 10.57% मतदान हुआ

असम- 10.12%

बिहार- 10.03%

छत्तीसगढ़ - 13.24%

गोवा- 12.35%

गुजरात- 9.87%

कर्नाटक- 9.45%

मध्‍य प्रदेश- 14.22%

महाराष्‍ट्र- 6.64%

उत्‍तर प्रदेश- 11.63%

पश्चिम बंगाल- 14.60%

सरगुजा में मतदान को लेकर उत्‍साह

मतदान केंद्र पर अपनी सुंदर आदिवासी संस्कृति का निर्वाहन करते हुए गीत संगीत के साथ मतदाताओं का स्वागत किया जा रहा है।

बुजुर्ग दंपती ने दिया वोट

Raigarh Lok Sabha क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक आयु के एक दंपती लक्ष्मी पटेल और शकुंतला पटेल वोट डालने पहुंचे। उन्‍होंने जशपुरनगर में कुनकुरी विधानसभा के फरसाबहार के मतदान केन्द्र क्रमांक 251 में वोट दिया। 

व‍िभिन्‍न पोलिंग बूथाें पर मतदान के लिए सुबह-सुबह पहुंचे मतदाता 

Durg Lok Sabha Election 2024 LIVE: दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। दुर्ग के पोटिया स्थित मतदान केंद्र में मतदान शुरू होने के पहले ही लगी मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई l गर्मी को देखते हुए लोग मतदान के लिए सुबह से ही पहुंच गए। फिलहाल आसमान पर बादल छाए हुआ है l

Raipur Lok Sabha Election 2024 LIVE: तीसरे चरण के लिए रायपुर में वोटिंग शुरू हो गई है। लोग सुबह से मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं। डूमरतराई मतदान केंद्र संख्या 243 में 7:00 बजे के पहले ही मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई।

ट्रांसजेंडर कॉन्‍स्टेबल सबूरी शंकर रायपुर के बूथ क्रमांक 243 में मतदान करने के लिए व्यवस्था में लगी हैं। चुनाव अधिकारियों ने पोलिंग बूथ पर संतों को मतदान की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी।