Move to Jagran APP

CG News: 'कांग्रेस ने वोट बैंक की तरह किया आदिवासियों का इस्तेमाल', सीएम विष्णुदेव ने राजीव गांधी के बारे कही ये बात

मुख्यमंत्री साय ने मध्यप्रदेश के मंडला स्थित सलवाह बम्हनी और गोपालपुर में आमसभाओं को संबोधित किया।साय ने कहा कि पहले पांच साल में मोदी ने गरीबों के लिए काम किया। गरीबों को पक्का मकान देने का काम गरीबों के घर में बिजली पहुंचाने का काम गरीबों का खाता खोलने का काम किया। कांग्रेस के समय सरकारी पैसा लीकेज हो जाता था।

By Sandeep Tiwari Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 11 Apr 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
कांग्रेस ने वोट बैंक की तरह किया आदिवासियों का इस्तेमाल- सीएम विष्णुदेव
जेएनएन, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनाधार, जनता का विश्वास खो चुकी है। पिछले वर्षों में कांग्रेस ने आदिवासियों को केवल वोट बैंक ही समझा। केंद्र में जबसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आई है तबसे आदिवासियों का लगातार विकास हो रहा है।

मुख्यमंत्री साय ने मध्यप्रदेश के मंडला स्थित सलवाह, बम्हनी और गोपालपुर में आमसभाओं को संबोधित किया। साय ने कहा कि पहले पांच साल में मोदी ने गरीबों के लिए काम किया। गरीबों को पक्का मकान देने का काम, गरीबों के घर में बिजली पहुंचाने का काम, गरीबों का खाता खोलने का काम किया। कांग्रेस के समय सरकारी पैसा लीकेज हो जाता था।

प्रधानमंत्री मोदी ने सबका जन-धन खाता खुलवाया

कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने स्वयं स्वीकार करते हुए कहा था कि हम एक रुपये दिल्ली से भेजते हैं , तो जनता तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसा हो जाता है। 85 पैसे का लीकेज हो जाता है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने सबका जन-धन खाता खुलवाया, ताकि शत-प्रतिशत पैसा जनता तक पहुंचे।

पीएम ने माताओं को धुएं से मुक्ति दिलाई

सीएम साय ने कहा कि हमारी माताओं को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से गैस सिलेंडर देने का काम किया, आज इसका नाम सभी जानते हैं। पहला पांच साल में गरीबों का खूब काम हुआ और जब दूसरा लोकसभा चुनाव आया, तब जनता ने उनको खूब आशीर्वाद दिया। पहला पांच साल उन्होंने जनता का विश्वास बटोरा और दूसरे कार्यकाल में बड़े- बड़े निर्णय लिए।

मुख्यमंत्री अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण, जम्मू -कश्मीर से धारा 370 हटाने, मुस्लिम महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए ट्रिपल तलाक हटाने जैसे मुद्दों को उठाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आदिवासियों का मान-सम्मान बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें- 'लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को नहीं खोलने देना है खाता', कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम साय का बड़ा हमला

Quiz

Correct Rate: 0/3
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

कहानी फिल्म की मुख्य नायिका कौन थी

  • करीना कपूर
  • आलिया भट्ट
  • विद्या बालन
  • सोनाक्षी सिन्हा