Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019: नवीन ने भाजपा से पूछा, सीएम उम्मीदवार कौन?

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस बार ज्यादा मुखर होकर प्रचार कार्य में जुटे हैं वे हाईटेक प्रचार गाड़ी के जरिए रोड शो अपितु जनसभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं।

By Edited By: Updated: Mon, 15 Apr 2019 08:38 AM (IST)
Hero Image
Lok Sabha Election 2019: नवीन ने भाजपा से पूछा, सीएम उम्मीदवार कौन?
भुवनेश्वर, जेएनएन। अपने चिरपरिचित अंदाज से हटकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा भाजपा से पार्टी उनके सीएम का नाम पूछने पर राजनीति गरमा गई है। आमतौर पर कम बातचीत करने वाले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस बार ज्यादा मुखर होकर प्रचार कार्य में जुटे हैं। उन्होंने न केवल हाईटेक प्रचार गाड़ी के जरिए रोड शो अपितु जनसभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं। नवीन बाबू के इस सवाल पर भाजपा की ओर से कहा गया है कि सीएम समझ चुके हैं कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने वाला है इसलिए अगला सीएम कौन होगा, यह पूछ रहे हैं। बीजू जनता दल और भाजपा में चुनाव प्रचार की होड़ लगी हुई है।

भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री, कई केंद्रीय नेता तथा योगी आदित्यनाथ जैसे स्टार प्रचारक ओडिशा का दौरा कर रहे हैं। इधर, बीजू जनता दल के लिए नवीन पटनायक स्टार प्रचारक की भूमिका में हैं। उनकी सभाओं में खासी भीड़ जुट रही है। घर-घर में शंख नारा के साथ बीजू जनता दल जोर शोर से प्रचार में लगा हुआ है। भाजपा भी आक्रामक शैली में प्रचार मैदान में उतरी है। अब देखना होगा कि राज्य के मतदाता किस के पक्ष में मतदान करने वाले हैं। वैसे पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा उत्साहित है।