Gujarat Election 2024: गुजरात की 25 सीटों पर मतदान खत्म, 56.21 फीसदी हुई वोटिंग; जानें हर लोकसभा क्षेत्र का हाल
Gujarat Lok Sabha Election 2024 live Voting: गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान संपन्न हो चुका है। इसी चरण के साथ यहां लोकसभा चुनाव भी खत्म हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत चार केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। चार जून को मतगणना होगी।
चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात की 25 लोकसभा सीटों मंगलवार को मतदान संपन्न हो चुका है। कुल 56.23 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया। सूरत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल पहले ही निर्विरोध जीत दर्जकर चुके हैं। बाकी बची 25 लोकसभा सीटों पर आज यानी 7 मई को मतदान था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत चार केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा गुजरात की सभी 26 सीटें जीत चुकी है।
गुजरात में पांच बजे तक 55.22% मतदान
गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 55.22 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया।
परिमल नाथवानी ने जामनगर में किया मतदान
राज्यसभा सांसद और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कॉर्पोरेट अफेयर्स विभाग के निदेशक परिमल नाथवानी ने जामनगर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
कहां कितना हुआ मतदान
- अमरेली में 37.82 फीसदी
- अहमदाबाद में पश्चिम 42.21 फीसदी
- अहमदाबाद पूर्व में 43.55 फीसदी
- आनंद में 52.49 फीसदी
- कच्छ में 41.18 फीसदी
- खेड़ा में 46.11 फीसदी
- गांधीनगर में 48.99 फीसदी
- छोटा उदयपुर में 54.24 फीसदी
- जामनगर में 42.52 फीसदी
- जूनागढ़ में 44.47 फीसदी
- दाहोद में 46.97 फीसदी
- नवसारी में 48.03 फीसदी
- पंचमहल में 45.72 फीसदी
- पाटण में 46.69 फीसदी
- पोरबंदर में 37.96 फीसदी
- बनासकांठा में 55.74 फीसदी
- बारडोली में 51.97 फीसदी
- भरूच में 54.90 फीसदी
- भावनगर में 40.96 फीसदी
- महेसाणा में 48.15 फीसदी
- राजकोट में 46.47 फीसदी
- वडोदरा में 48.48 फीसदी
- वलसाड में 58.05 फीसदी
- साबरकांठा में 50.36 फीसदी
- सुरेंद्रनगर में 40.93 फीसदी
तीन बजे तक 47.03% मतदान
तीन बजे तक गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर 47.03 फीसदी मतदान हुआ।
एक बजे तक 37.83% मतदान
दोपहर एक बजे तक गुजरात में 37.83 फीसदी मतदान हुआ।
रोहन गुप्ता ने भी किया मतदान
भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने अहमदाबाद के एक पोलिंग बूथ में अपना वोट डाला।
मुमताज पटेल ने भरूच में डाला वोट
कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने भरूच में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। यहां भाजपा के मौजूदा सांसद मनसुखभाई वसावा का मुकाबला आम आदमी पार्टी के चैतर वसावा से है।
रवींद्र जडेजा की बहन और पिता ने किया मतदान
भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की बहन नैना जाडेजा और पिता अनिरुद्धसिंह जाडेजा ने जामनगर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। जडेजा के पिता अनिरुद्धसिंह जाडेजा ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार और हमारी जिम्मेदारी है। हम जिसे भी पसंद करें, लेकिन हमें वोट जरूर देना चाहिए।
अहमदाबाद में गौतम अदाणी ने डाला वोट
अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद गौतम अदाणी ने कहा कि आज लोकतंत्र का त्योहार है और मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें। भारत आगे बढ़ रहा है और आगे भी बढ़ता रहेगा।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Adani group chairman Gautam Adani shows his inked finger after casting his vote for #LokSabhaElections2024 at a polling booth in Ahmedabad pic.twitter.com/XgmNY0ql1E
— ANI (@ANI) May 7, 2024
11 बजे तक 24.35% वोटिंग
गुजरात में 11 बजे तक 24.35 फीसदी मतदान हुआ है।
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने अहमदाबाद में डाला वोट
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने अहमदाबाद के प्रकाश हायर सेकेंडरी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Delhi LG VK Saxena casts his vote at a polling station in Prakash Higher Secondary School pic.twitter.com/OA2K6qkehT
— ANI (@ANI) May 7, 2024
सुबह नौ बजे तक कहां कितना मतदान
- अमरेली में 9.13 फीसदी
- अहमदाबाद में पश्चिम 7.23 फीसदी
- अहमदाबाद पूर्व में 8.03 फीसदी
- आनंद में 10.35 फीसदी
- कच्छ में 8.79 फीसदी
- खेड़ा में 10.20 फीसदी
- गांधीनगर में 10.31 फीसदी
- छोटा उदयपुर में 10.27 फीसदी
- जामनगर में 8.55 फीसदी
- जूनागढ़ में 9.05 फीसदी
- दाहोद में 10.94 फीसदी
- नवसारी में 9.15 फीसदी
- पंचमहल में 9.16 फीसदी
- पाटण में 10.42 फीसदी
- पोरबंदर में 7.84 फीसदी
- बनासकांठा में 12.28 फीसदी
- बारडोली में 11.54 फीसदी
- भरूच में 10.78 फीसदी
- भावनगर में 9.20 फीसदी
- महेसाणा में 10.14 फीसदी
- राजकोट में 9.77 फीसदी
- वडोदरा में 10.64 फीसदी
- वलसाड में 11.65 फीसदी
- साबरकांठा में 11.43 फीसदी
- सुरेंद्रनगर में 9.43 फीसदी
गुजरात में 9.87% वोटिंग
गुजरात में सुबह नौ बजे तक 9.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
नवसारी में मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने डाला वोट
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और उनके परिवार ने गुजरात के नवसारी में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
मतदान के बाद अमित शाह ने की पूजा अर्चना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के साथ अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। मतदान के बाद अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ कामेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। शाह ने विक्ट्री साइन भी दिखाया।
शाह ने कहा कि आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान है। मैं देशभर के सभी मतदाताओं और गुजरात के मतदाताओं से भी हार्दिक अपील करना चाहता हूं कि वे आगे आएं और इस उत्सव में भाग लें।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah, his family members show their inked fingers after casting their votes at a polling booth in Ahmedabad, Gujarat
— ANI (@ANI) May 7, 2024
#LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/YbXBtgCCNM
सीएम भूपेंद्र पटेल ने डाला वोट
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उनके बेटे अनुज पटेल ने अहमदाबाद में मतदान किया।
#WATCH | Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel casts his vote for the #LokSabhaElections2024 at a polling booth in Ahmedabad, Gujarat. pic.twitter.com/xIRTFzKvOP
— ANI (@ANI) May 7, 2024
बुजुर्ग महिला ने पीएम को बांधी राखी
मतदान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों का अभिवादन कर रहे थे। इसी समय एक बुजुर्ग महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी।
#WATCH | An elderly woman ties rakhi to PM Modi as he greets people after casting his vote for #LokSabhaElections2024 at a polling booth in Ahmedabad, Gujarat pic.twitter.com/pGKPQhQiQd
— ANI (@ANI) May 7, 2024
मनसुख मांडविया ने भी किया मतदान
केंद्रीय मंत्री और पोरबंदर से भाजपा प्रत्याशी मनसुख मांडविया ने मतदान के बाद कहा कि जब मैं अपना वोट डाल रहा था, तो मैं केवल देश के लोगों के कल्याण और नेतृत्व में विकसित भारत के बारे में सोच रहा था। मुझे उम्मीद है कि भाजपा 400 से अधिक सीटों के साथ सत्ता में आएगी। मैं गुजरात के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें।
#WATCH | Porbandar, Gujarat: After casting his vote, Union Minister and BJP candidate from Porbandar, Mansukh Mandaviya says, "When I was casting my vote, I was only thinking about the welfare of the people for the country and Viksit Bharat under the leadership of PM Modi. I… pic.twitter.com/AsHiGSdaZ8
— ANI (@ANI) May 7, 2024
हर्ष सांघवी ने की मतदान की अपील
गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने परिवार के साथ वोट डालने का अवसर मिला। मैं सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें और एक बार फिर विकासोन्मुख सरकार बनाएं। पीएम मोदी पिछले कई वर्षों से एक भी छुट्टी लिए बिना देश की जनता की सेवा की है। देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती है।
#WATCH | Surat: Gujarat Home Minister Harsh Sanghvi says "I am fortunate enough to get the opportunity to cast my vote along with my family. I want to request everyone to come out and cast their votes and form a development-oriented government once again. PM Modi has served the… pic.twitter.com/8nsucEiXvT
— ANI (@ANI) May 7, 2024
गुजरात के गृह मंत्री ने किया मतदान
गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने नवसारी लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। नवसारी से भाजपा ने अपनी राज्य इकाई के प्रमुख सीआर पाटिल और कांग्रेस ने नैषध देसाई को मैदान में उतारा है।
#WATCH | Surat: Gujarat Home Minister Harsh Sanghvi casts his vote at a polling booth in Navsari Lok Sabha constituency, Gujarat for the third phase of #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Bharatiya Janata Party (BJP) has fielded its state unit chief CR Patil from Navsari seat and the Indian… pic.twitter.com/A5s7u7nC2W
आनंदीबेन पटेल ने डाला वोट
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद के शिलाज प्राथमिक स्कूल में मतदान किया। उन्होंने कहा कि वोट डालना हर किसी की जिम्मेदारी है। मतदाताओं को अपने वोट के अधिकार का उपयोग करना चाहिए और भारत को विश्वगुरु बनाने में अपना योगदान देना चाहिए।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel casts her vote at Shilaj Primary School pic.twitter.com/5A3fbgnPOP
— ANI (@ANI) May 7, 2024
पीएम मोदी ने किया लोगों का अभिवादन
मतदान करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों का अभिवादन किया। उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने अपनी अंगुली में लगी स्याही भी दिखाई।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi shares a light-hearted moment with a child as he greets people after casting his vote at a polling booth in Ahmedabad, Gujarat #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/h1QI7l1dDD
— ANI (@ANI) May 7, 2024
पीएम मोदी ने अहमदाबाद में किया मतदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला। यहां की गांधीनगर लोकसभा सीट से अमित शाह दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं।
Prime Minister Narendra Modi casts his vote for #LokSabhaElections2024 at Nishan Higher Secondary School in Ahmedabad, Gujarat pic.twitter.com/5r6Hsm1AZ3
— ANI (@ANI) May 7, 2024
अमित शाह ने किया पीएम मोदी का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचे। यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटका पहनाकर उनका स्वागत किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at a polling booth in Ahmedabad, Gujarat to cast his vote for #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Union Home Minister Amit Shah is also present. pic.twitter.com/3aA2GUti6s
मतदान करने निकले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के गांधीनगर में राजभवन से सीधे मतदान करने निकले। वे अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना मतदान करेंगे।
वोट डालने पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान करने पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे।
पीएम मोदी और शाह करेंगे मतदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद में मतदान करेंगे। गांधीनगर लोकसभा सीट से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनाव मैदान में हैं।
पुरुषोत्तम रूपाला ने की प्रार्थना
केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला ने मतदान से पहले अमरेली के एक मंदिर में प्रार्थना की। अमरेली लोकसभा सीट से भरतभाई मनुभाई सुतारिया बीजेपी प्रत्याशी हैं। कांग्रेस ने यहां से जेनीबेन थुम्मर को मैदान में उतारा है।
यहां पीएम मोदी करेंगे मतदान
अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मतदान करेंगे।
मनसुख मांडविया के सामने कांग्रेस के ललित वसोया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की प्रतिष्ठा गुजरात की पोरबंदर लोकसभा सीट दांव पर लगी है। उनके सामने कांग्रेस के ललित वसोया और बसपा के एनपी राठोड की चनौती है। वहीं खेडा लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री देवु सिंह चौहान तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस ने कालु सिंह डाभी और बसपा ने भाईलालभाई कालुभाई पांडव को उतारा है।
राजकोट में पुरुषोत्तम रुपाला की साख दांव पर
राजकोट लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला की अग्निपरीक्षा है। उनके खिलाफ धानानी परेश कांग्रेस की टिकट पर उतरे हैं। बसपा से चमनभाई नागजीभाई सवसानी चुनाव मैदान में हैं।
गांधीनगर से अमित शाह मैदान में
गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं। उनके सामने कांग्रेस की टिकट पर सोनल रमणभाई पटेल हैं। बहुजन समाज पार्टी ने मोहम्मद दानिश देसाई को उतारा है।
इन सीटों पर चुनाव
कच्छ, बनासकांठा, पाटण, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, भरूच, बारडोली, नवसारी, वलसाड, खेडा, दहोद, वडोदरा, पंचमहल और छोटा उदयपुर लोकसभा सीट पर मतदान है।
पीएम मोदी करेंगे मतदान
गुजरात में 4.94 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।