Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Chunavi kissa: जब हरियाणा की सीआईडी पर लगा दस जनपथ की जासूसी का आरोप, संसद में उठा था मुद्दा, हिल गई थी सरकार

Lok Sabha Election 2024 Special आज हम आपको वक्त से दशकों पीछे ले चलते हैं जब साल 1989 में तीनों ‘लाल’ ने नई सियासी चाल चली। उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीतकर संसद की दहलीज पर कदम रखा। पन्नों को पलट कर देखें तो लोकसभा में उस दिन हरियाणा के लालों की मौजूदगी में ऐसा मुद्दा उठा जिसकी वजह से तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को अपना पद तक छोड़ना पड़ा।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Sat, 20 Apr 2024 11:52 AM (IST)
Hero Image
उस समय प्रधानमंत्री तक की जासूसी कराने का आरोप सीआईडी पर लगाया गया था।

अमित पोपली, झज्जर। तारीख थी 4 मार्च 1991, जब दिल्ली के दस जनपथ पर राजीव गांधी के आवास और कांग्रेस के पार्टी कार्यालय की निगरानी रखे जाने का हरियाणा की सीआईडी पर आरोप लगा। सदन में मुद्दे पर चर्चा के दौरान बढ़ते-बढ़ते बात इस हद तक जा पहुंची कि भिवानी से सांसद बंसीलाल ने कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री ही नहीं, प्रधानमंत्री चंद्रशेखर तक की जासूसी सीआईडी द्वारा की जा रही है। '

हो रहे व्यवधानों के बीच वे बोले, 'स्पीकर साहब, मेरी प्रार्थना यह है कि हरियाणा की सीआईडी का यहां हरियाणा भवन में बहुत बड़ा दफ्तर है। वायरलेस सेट वगैरह भी लगा रखे हैं। ये लोग गुड़गांव (गुरुग्राम) में रहते हैं और वहां से यहां आते-जाते हैं और सारे सांसदों की सर्विलांस करते हैं, जिन-जिनकी इन्हें करनी हो। हरियाणा का डीआईजी (सीआईडी) ज्यादातर दिल्ली में रहता है। इसलिए यह मामला बहुत गंभीर है। जांच होनी चाहिए।'

जांच की मांग

उन्होंने कहा, 'इतनी पुलिस की हरियाणा सरकार को दिल्ली में रखने की जरूरत क्या है। साथ ही क्या वायरलेस सेट लगाने का लाइसेंस होम मिनिस्ट्री ने इन्हें दिया है, जो ये हरियाणा भवन में लगाए हुए हैं। क्या पुलिस तक की गाड़ियों को दिल्ली में चलने के लिए वायरलेस सेट लगाने की अनुमति दी है, यदि दी है तो क्यों दी है। ऐसे में प्रधानमंत्री जी से प्रार्थना करूंगा कि जांच पड़ताल करें और सीरियसली लें तथा अपने आपको भी संभालें।'

चुनाव से जुड़ी और हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

दरअसल, जासूसी के इस विषय पर सबसे पहले नई दिल्ली से सांसद लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा, 'हरियाणा के खुफिया विभाग के लोग राजीव गांधी के निवास पर थे, अगर ऐसी बात है तो इसे पूरी तरह रोक दिया जाना चाहिए।' जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, 'मामला न तो समाप्त हुआ है और ना ही यह बंद अध्याय है। रिपोर्ट आने के बाद स्वयं विपक्ष के नेताओं से सलाह लूंगा और उपचारात्मक उपाय अवश्य होंगे।'

ये भी पढ़ें- Chunavi Kissa: क्रिकेट में धूम मचाने वाले पूर्व कप्तान की नहीं जम पाई थी सियासी पारी, काम नहीं आया था सितारों का प्रचार

हरियाणा के गुप्तचर विभाग से थे....

जनपथ की जासूसी से जुड़े मुद्दे पर सांसद भजनलाल ने कहा, 'अध्यक्ष जी, जैसे अभी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हरियाणा के गुप्तचर विभाग के वे लोग थे, क्या इसके आधार पर सरकार जांच करवाएगी।' अध्यक्ष द्वारा टोके जाने के बाद भी भजनलाल ने कहा, 'वहां की सरकार की राय से ही यह सब हुआ है।'

इसी बीच सोमनाथ चटर्जी ने कहा, 'इस बात का पता लगाने में कितना समय लगेगा कि दो व्यक्ति किसके आदेश से आए और किसके कहने पर निगरानी कर रहे हैं। हरियाणा दूर नहीं है। उन्होंने एक तरफ बंसीलाल का समर्थन कर जांच करवाने की मांग उठाई कि दिल्ली में सीआइडी के अधिकारी किसके आदेश पर काम कर रहे हैं। वहीं, यह भी आरोप लगाया कि वह भूतपूर्व सीएम हैं और मेरा विश्वास है कि वह भी ऐसा ही करते थे।' जिस पर बंसीलाल ने कहा, 'मैंने यह कार्य कभी नहीं किया। हो सकता है पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी ऐसा करती हो।'

ये भी पढ़ें- Chunavi किस्सा: जब किसानों के चंदे से जलता था पार्टी कार्यालय का चूल्हा, मामूली खर्चे में हो जाता था चुनावी प्रचार