Lok Sabha Election 2024: क्या चुनाव जीतने पर फिल्मी करियर छोड़ देंगी कंगना रनौत? बॉलीवुड की 'क्वीन' ने दिया यह जवाब
Lok Sabha Election 2024 भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है। कंगना रनौत ने अपने फिल्मी करियर को लेकर खास एलान किया। जब कंगना से फिल्मी करियर और राजनीति के बारे में बातचीत की गई तो कंगना ने जवाब दिया है कि फिलहाल वह फिल्मी करियर नहीं छोड़ सकती हैं क्योंकि...
मंडी, एएनआई। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। उनके सामने कांग्रेस के युवा नेता और राज्य सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह मैदान में हैं। कंगना रनौत ने अपने फिल्मी करियर को लेकर खास एलान किया। उन्होंने कहा कि वह फिल्म इंडस्ट्री नहीं छोड़ सकती। इसके पीछे की वजह भी बताई।
भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है। यह सीट कांग्रेस का मजबूत किला मानी जाती है। मंडी की बेटी कंगना ने जोर-शोर से प्रचार करने में लगी हैं।
इस बीच जब कंगना से फिल्मी करियर और राजनीति के बारे में बातचीत की गई तो कंगना ने जवाब दिया है कि फिलहाल वह फिल्मी करियर नहीं छोड़ सकती हैं, क्योंकि उनकी कई फिल्में पेडिंग हैं। हालांकि, अगर वह लोकसभा चुनाव जीततीं हैं तो धीरे-धीरे बॉलीवुड छोड़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें -PM मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट; लोगों से मिलकर कहा- दान की भावना से करें मतदान, बच्चे को गोद में उठाया; बुजुर्ग महिला ने बांधी राखी
जब कंगना से पूछा गया कि वह राजनीति और फिल्म दोनों कैसे मैनेज कर पाएगी? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, मैं फिल्मों में परिपक्व हो चुकी हूं। मैं एक्टिंग भी करती हूं और डायरेक्शन भी देती हूं। अगर मुझे राजनीति में जनता मौका देती है तो फिर में राजनीति ही करूंगी।
यह भी पढ़ें -अगर आप PM मोदी के समर्थन में सोशल मीडिया पर करते हैं पोस्ट तो आप तक पहुंच सकते हैं भाजपा के लोग; जानें क्या है पूरा मामला