Lok Sabha Election: 'यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं, नक्सलियों, वामपंथियों, मुस्लिम लीग के लोगों से घिरी हुई है', भाजपा ने कसा तंज
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है। यह नक्सलियों वामपंथियों और मुस्लिम लीग के लोगों से घिरी हुई है। कांग्रेस के लोग आरोप लगाते हैं कि हमने आरक्षण छीना है जबकि यह काम खुद कांग्रेस ने किया है। जिस कांग्रेस ने कश्मीर में दलितों से आरक्षण छीना और धारा 370 लगाई वह ऐसी बात करती है।
जेएनएन, इंदौर। यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है। यह नक्सलियों, वामपंथियों और मुस्लिम लीग के लोगों से घिरी हुई है। कांग्रेस के लोग आरोप लगाते हैं कि हमने आरक्षण छीना है, जबकि यह काम खुद कांग्रेस ने किया है। जिस कांग्रेस ने कश्मीर में दलितों से आरक्षण छीना और धारा 370 लगाई वह ऐसी बात करती है। यह बात कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को इंदौर में कही।
काम करते-करते भाजपा में आ गए
इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन फार्म वापस लेने के बाद आयोजित पत्रकारवार्ता में विजयवर्गीय ने कहा कि आज कांग्रेस एसटी, एससी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को दे रही है। कर्नाटक में यह ऐसा कर चुकी है। अक्षय बम के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने को लेकर उन्होंने कहा कि बम का यह कदम साहसिक है। जिस साहस के साथ वे काम कर रहे हैं और काम करते-करते भाजपा में आ गए, मैं तो ऐसा नहीं कर सकता।