Move to Jagran APP

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के गवाह बन सकते हैं पड़ोसी देशों के नेता, शीर्ष नेताओं को दिया जा सकता है न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सप्ताह के अंत में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका और बांग्लादेश सहित कई पड़ोसी देशों के शीर्ष नेताओं को न्योता दिया जा सकता है। मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए जाने वाले विदेशी नेताओं में बांग्लादेश श्रीलंका भूटान नेपाल और मारीशस के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 06 Jun 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के गवाह बन सकते हैं पड़ोसी देशों के नेता

पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सप्ताह के अंत में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका और बांग्लादेश सहित कई पड़ोसी देशों के शीर्ष नेताओं को न्योता दिया जा सकता है।

मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए जाने वाले विदेशी नेताओं में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मारीशस के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं।

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के मीडिया विभाग ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है और विक्रमसिंघे ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

प्रधानमंत्री मोदी की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से फोन पर बात हुई है। राजनयिक सूत्रों ने बताया कि इस बातचीत में मोदी ने हसीना को भी शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया।

मोदी की नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से भी बातचीत हुई और उन्हें औपचारिक निमंत्रण गुरुवार को भेजा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि 2014 में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों के नेता उपस्थित थे। जबकि 2019 के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों के नेता शामिल हुए थे।