Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019: देश में सबसे बड़ा ECI human logo बनाने का रिकार्ड भरतपुर के नाम

Lok Sabha Election 2019 राजस्थान के भरतपुर का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में शामिल हो गया। यहां 11 हजार 559 लोगों ने भारत निर्वाचन आयोग का सबसे बडा मानव लोगो बनाया है।

By TaniskEdited By: Updated: Sat, 04 May 2019 11:05 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: देश में सबसे बड़ा ECI human logo बनाने का रिकार्ड भरतपुर के नाम
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली।Lok Sabha Election 2019, लोकसभा के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का लक्ष्य है। इसके लिए आयोग लंबे समय से कई तरह के कार्यक्रम देश भर में चला रहा है। मतदाता को मतदान केंद्र तक लाने के लिए आयोग ने कई प्रकार के अभूतपूर्व प्रयास किए है। इसी कडी में हाल ही में राजस्थान के भरतपुर का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में शामिल हो गया। चुनाव आयोग की अपील पर 11 हजार 559 लोगों ने जिला मुख्यालय स्थित लोहागढ़ स्टेडियम में भारत निर्वाचन आयोग के लोगो की आकृति पर 10 मिनट से अधिक समय तक देश का अब तक का सबसे बडा मानव लोगो बनाया है।

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि डॉ. कुशल सचान ने निर्वाचन अधिकारियों को नया रिकॉर्ड बनाने का प्रमाण पत्र भी सौंपा। इससे पहले संस्था के प्रतिनिधियों ने ग्रिड मेथड से प्रतिभागियों की संख्या की पुष्टि की। आयोग के अनुसार इस प्रकार के कार्यक्रमों से वोटरों का मनोबल बढ़ता है और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने में आसानी होती है।

इस अवसर पर स्टेडियम में बडी संख्या में दर्शक भी उपस्थित रहे। उन्होंने स्वीप संबंधी नारे लगाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी ने सभी को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाकर 6 मई को अवश्य मतदान करने का संकल्प दिलाया। यहां तक की स्वीप गुब्बारे भी आसमान में छोडे गए। स्वीप रंगोली और वोट चिरैया के विशालकाय कट आउट आकर्षण का केंद्र रहे।

वहीं इससे पहले महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के जीजामाता प्रेक्षागृह में 5175 लोगों द्वारा गत वर्ष 13 अक्टूबर को बनाया चुनाव आयोग का मानव लोगो अब तक इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज था।

कार्यक्रम के बाद सभी प्रतिभागी विशेषकर विद्यार्थियों और महिलाओं में जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ सेल्फी लेने का क्रेज भी देखा गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस रिकॉर्ड सम्बन्धी प्रमाण पत्र का सभी प्रतिभागियों में वितरण किया जायेगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

Quiz

Correct Rate: 0/3
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

कहानी फिल्म की मुख्य नायिका कौन थी

  • करीना कपूर
  • आलिया भट्ट
  • विद्या बालन
  • सोनाक्षी सिन्हा