Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: अंगुली में स्याही, मुस्कुराता चेहरा और आंखों में उम्मीद, मजबूत लोकतंत्र की गवाही हैं ये सुखद तस्वीरें

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान समाप्त हो गया। इस चरण में भी मतदाताओं का उत्साह वैसा ही रहा जैसा पहले चरण में था। गर्मी और धूप की परवाह न करते हुए भारत के भाग्य विधाता अपने घरों से निकले और नई सरकार चुनने के लिए गर्व से मतदान किया। तस्वीरों में देखें मतदान की तैयारी से लेकर वोट डालने के बाद की झलकियां।

By Sachin Pandey Edited By: Sachin Pandey Updated: Sun, 02 Jun 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
Lok Sabha Election 2024: सभी सीटों की मतगणना अब 4 जून को की जाएगी।
चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में एक महीने से भी अधिक समय तक चली मतदान की प्रक्रिया अंतत: आज शनिवार को समाप्त हो गई। इन सात चरणों में देश की 543 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। अंतिम चरण में भी मतदाताओं का उत्साह वैसा ही रहा, जैसा पहले चरण में था। गर्मी और धूप की परवाह न करते हुए भारत के भाग्य विधाता अपने घरों से निकले और नई सरकार चुनने के लिए गर्व से मतदान किया।

युवा हों या बुजुर्ग या फिर महिलाएं, सबने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। घंटो लाइनों में लगकर लोगों ने वोट डाले और उसके बाद नीली स्याही लगी हुई अंगुली दिखाते हुए मुस्कुराते हुए फोटो खिंचाई। मतदाताओं की आंखों में वोट डालने का गर्व साफ झलक रहा था। आप भी तस्वीरों में देखें मतदान की तैयारी से लेकर वोट डालने के बाद की झलकियां।

स्वागतम.... हर चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग शादी के निमंत्रण पत्र के तर्ज पर मतदान के लिए आमंत्रण पत्र जारी करता है। सातवें चरण के मतदान से पहले भी आयोग ने आमंत्रण पत्र साझा किया और लोगों से वोट डालने का आव्हान किया।

तैयारी महापर्व की... चुनाव आयोग और मतदानकर्मी मतदान से एक दिन पहले ही सभी तैयारियों में जुट जाते हैं। मतदान केंद्रों तक ईवीएम पहुंचाने से लेकर मतदान संबंधित अन्य वस्तुएं ले जाने का काम पहले ही शुरू हो जाता है।

आखिरी मील तक का सफर..... नीचे दी गई पहली तस्वीर साहिबगंज की है, जहां शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान अधिकारी और अर्धसैनिक बल के जवान ईवीएम और अन्य चुनाव सामग्री लेकर नाव से अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। आयोग का कहना है कि आखिरी मील तक पहुंचते हैं, जिससे आपको मतदान के लिए दूर न जाना पड़े।

वोट मेरा अधिकार...  देश के कोने-कोने से मतदाता मतदान केंद्रों की लाइन में लगे नजर आए। सभी अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साहित थे और तपती गर्मी में भी वोट डालने का जोश ठंडा नहीं पड़ा।

देश के साथ लोकतंत्र की सुरक्षा....  सीमा के साथ मतदान प्रक्रिया और देश की सुरक्षा में लगे जवानों और सुरक्षाकर्मियों ने भी अपनी व्यस्त ड्यूटी में से समय निकालकर मतदान में हिस्सा लिया और देश के साथ-साथ लोकतंत्र की सुरक्षा भी सुनिश्चित की। 

वोट देने चले हम... मतदानकर्मी ही नहीं, कई जगह मतदाता भी नावों पर सवार होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने निकले। साहिबगंज के दियारा क्षेत्र से भी ऐसी ही तस्वीर सामने आई, जहां मतदाताओं ने नाव के सहारे गंगा को पार किया।

लोकतंत्र की मुस्कुराती तस्वीरें... ये हैं दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की सुखद तस्वीरें, जहां मतदाता अपने वोट से देश की सरकार चुनने का जनादेश दे रहा है। वोट डालने के बाद मुस्कुराती हुईं तस्वीरें।


दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र... लाहौल-स्पीति में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के आखिरी दिन की तैयारियों के तहत ताशीगांग मतदान केंद्र को सजाया गया है। ताशिगांग मतदान केंद्र 15,256 फीट पर दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है।

मतदान के बाद सेल्फी... मतदान के बाद लोगों में सेल्फी लेने का भी उत्साह दिखा। मतदाताओं ने मतदान केंद्रों के बाहर लगे सेल्फी प्वाइंट्स पर चाव से फोटो खिंचवाईं।

ये भी पढ़ें- Voting Photos: प्रजातंत्र से नाता, हम भारत के मतदाता, चिलचिलाती गर्मी में भी निभाई नई सरकार चुनने की जिम्मेदारी

(सोर्स: इस स्‍टोरी में यूज लोकतंत्र के महापर्व की ये सभी तस्‍वीरें चुनाव आयोग की वेबसाइट, जागरण नेटवर्क और न्‍यूज एजेंसी एएनआई व राॅयटर से ली गई हैं)