Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: 'मतदान केंद्रों के बाहर नहीं हैं सुविधाएं', आदित्य ठाकरे ने किया दावा, कहा - गर्मी से परेशान हो रहे लोग

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है। इसमें मुंबई की भी छह सीटें शामिल हैं। जहां उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने मतदान केंद्रों के बाहर सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अधिकतर मतदाताओं को केंद्र के बाहर सुविधाएं न मिलने से शिकायतें हैं ।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Mon, 20 May 2024 03:21 PM (IST)
Hero Image
Election 2024: आदित्य ठाकरे ने कहा कि गर्मी से बचने के लिए मतदान केंद्रों के बाहर कोई सुविधा नहीं थी।
पीटीआई, मुंबई। पांचवें चरण की वोटिंग जारी है और दोपहर एक बजे तक देशभर में 36.73% फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। एक बजे तक सबसे अधिक लद्दाख में 52.02 फीसदी वोट डाले गए। इस चरण में महाराष्ट्र में की भी 13 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है, जिसमें मुंबई की भी छह सीटें शामिल हैं।

शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने मुंबई क्षेत्र में मतदान केंद्रों के बाहर सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अधिकतर मतदाताओं को केंद्र के बाहर सुविधाएं न मिलने से शिकायते हैं। उद्धव सरकार के दौरान राज्य में मंत्री रहे आदित्य ठाकरे ने कहा कि मतदान करने आए लोग भीषण गर्मी से परेशान थे, लेकिन मतदान केंद्रों के बाहर इससे बचने का कोई उपाय नहीं था।

सुझाए ये उपाय

उनका कहना है कि मतदाताओं को कम से कम छाया में कतार में खड़ा किया जाना चाहिए था और गर्मी से बचने के लिए पंखे उपलब्ध कराए जाने चाहिए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'बूथों के बाहर सुविधाओं के बारे में मतदाताओं की बहुत सारी शिकायतें @ECISVEEP कम से कम मतदाताओं की लाइनों को छाया/पंखों में रखने से मदद मिल सकती है। वे ज्यादा कुछ नहीं चाहते, बस बुनियादी चीजें चाहते हैं। कृपया इस पर गौर करें।'

पवई में ईवीएम खराब होने का दावा

वहीं, उद्धव गुट के ही एक अन्य नेता आदेश बांदेकर ने दावा किया कि मुंबई के पवई में एक मतदान केंद्र पर ईवीएम काम नहीं कर रही थीं, जिससे लोगों को दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। बांदेकर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में यह भी दावा किया कि गड़बड़ी के कारण कुछ वरिष्ठ नागरिक मतदान किए बिना ही चले गए। बता दें कि मुंबई की छह सीटों समेत महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू है और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- I.N.D.I गठबंधन कितनी सीटें जीतेगा? सुधांशु त्रिवेदी ने दिया यह जवाब, पढ़िए 10 किलो राशन के वादे और संविधान बदलने के आरोप पर क्या कहा

सुबह-सुबह किया मतदान

कई मतदाताओं ने कहा कि गर्मी से बचने के लिए वे सुबह-सुबह ही मतदान केंद्रों पर गए और वोट डाला। बता दें कि पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर 264 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए कुल 2.46 करोड़ लोग वोट डालने के पात्र हैं। इन सीटों पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भारती पवार और कपिल पाटिल भाजपा के प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं। इसके अलावा शिवसेना के श्रीकांत शिंदे और मुंबई कांग्रेस प्रमुख वर्षा गायकवाड़ भी मैदान में हैं।

ये भी पढ़ें- Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: महाराष्ट्र में एक बजे तक 27.78% मतदान, देखें कहां-कितनी हुई वोटिंग