Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: क्या यहां से चुनाव लड़ेंगी हरसिमरत कौर बादल? अभी कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित नहीं; बगावत का खतरा

Lok Sabha Election 2024 पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट पर किसी भी दल ने अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। हर दल एक-दूसरे के इंतजार में है। चर्चा है कि यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल चुनाव लड़ सकती हैं। वहीं पंजाब के पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने टिकट का जोर लगा रखा है। वे अपने बेटे को लोकसभा चुनाव लड़वाना चाहते हैं।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Mon, 15 Apr 2024 02:20 PM (IST)
Hero Image
लोकसभा चुनाव 2024: हरसिमरत कौर बादल, जसबीर सिंह डिंपा और राणा गुरजीत सिंह। (फाइल फोटो)
धर्मवीर सिंह मल्हार, तरनतारन। पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही है। वहीं कांग्रेस अंदरूनी फूट के डर से अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस अभी चार-पांच दिन प्रत्याशी की घोषणा नहीं करने वाली है।

यह भी पढ़ें: कोई पहुंचा संसद तो कोई सियासी पिच पर पहुंचते ही हुआ क्‍लीन बोल्‍ड; पढ़ें राजनीति में कदम रखने वाले 10 क्रिकेटरों की कहानी

संसदीय क्षेत्र खडूर साहिब से शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को हलका इंचार्ज बनाया था। परंतु बाद में मजीठिया ने लोकसभा चुनाव लड़ने से हाथ खींच लिए थे। अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कई नेताओं के नाम पर चर्चा की लेकिन कोई दिग्गज नेता सामने नहीं आया।

बेटे को चुनाव लड़वाना चाहते राणा गुरजीत सिंह

उधर, कांग्रेस से मौजूदा सांसद जसबीर सिंह डिंपा दोबारा टिकट की जुगत में हैं। वे दिन रात एक कर रहे हैं। वहीं पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह अपने बेटे राणा इंद्र प्रताप सिंह को यहां से चुनाव लड़वाना चाहते हैं। उन्होंने दिल्ली में डेरा डाल रखा है।

शिअद के इंतजार में कांग्रेस

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के खडूर साहिब से चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच कांग्रेस जल्दबाजी नहीं करना चाहती है। कांग्रेस हाईकमान ने अब खडूर साहिब सीट पर प्रत्याशी का फैसला चार-पांच दिन टाल दिया है। कांग्रेस हाईकमान इस इंतजार में है कि शिअद यहां से किसे मैदान में उतारती है।

किसी भी दल से चुनाव नहीं लड़ेंगी बीबी खालड़ा

2019 लोकसभा चुनाव पंथक मोर्चा से लड़ चुकीं परमजीत कौर खालड़ा ने इस बार किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। हालांकि बीबी खालड़ा ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि खडूर साहिब से वह किस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगी, इस बाबत अभी कोई निर्णय नहीं लिया क्योंकि अभी सभी दल ने प्रत्याशियों का एलान नहीं किया है।

क्या इन्हें चुनाव मैदान में उतार सकती कांग्रेस?

कुल मिलाकर खडूर साहिब की स्थिति यह है कि कांग्रेस हाईकमान की नजर शिअद पर टिकट है। कांग्रेस चाहती है कि शिअद पहले प्रत्याशी की घोषणा करे। इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि यहां से मौजूदा सांसद जसबीर सिंह डिंपा चुनाव लड़ेंगे या फिर कोई और। अगर हरसिमरत कौर बादल को शिअद ने चुनाव मैदान में उतारा तो कांग्रेस पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह को खुद चुनाव मैदान में उतार सकती है।

यह भी पढ़ें: 2009 से 2024 तक कितना बदला बीजेपी का घोषणा पत्र, भ्रष्टाचार,आतंकवाद, हेल्थ जैसे मुद्दों का कितनी बार हुआ जिक्र