Lok Sabha Election 2024: क्या यहां से चुनाव लड़ेंगी हरसिमरत कौर बादल? अभी कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित नहीं; बगावत का खतरा
Lok Sabha Election 2024 पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट पर किसी भी दल ने अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। हर दल एक-दूसरे के इंतजार में है। चर्चा है कि यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल चुनाव लड़ सकती हैं। वहीं पंजाब के पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने टिकट का जोर लगा रखा है। वे अपने बेटे को लोकसभा चुनाव लड़वाना चाहते हैं।
धर्मवीर सिंह मल्हार, तरनतारन। पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही है। वहीं कांग्रेस अंदरूनी फूट के डर से अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस अभी चार-पांच दिन प्रत्याशी की घोषणा नहीं करने वाली है।
यह भी पढ़ें: कोई पहुंचा संसद तो कोई सियासी पिच पर पहुंचते ही हुआ क्लीन बोल्ड; पढ़ें राजनीति में कदम रखने वाले 10 क्रिकेटरों की कहानी
संसदीय क्षेत्र खडूर साहिब से शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को हलका इंचार्ज बनाया था। परंतु बाद में मजीठिया ने लोकसभा चुनाव लड़ने से हाथ खींच लिए थे। अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कई नेताओं के नाम पर चर्चा की लेकिन कोई दिग्गज नेता सामने नहीं आया।
बेटे को चुनाव लड़वाना चाहते राणा गुरजीत सिंह
उधर, कांग्रेस से मौजूदा सांसद जसबीर सिंह डिंपा दोबारा टिकट की जुगत में हैं। वे दिन रात एक कर रहे हैं। वहीं पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह अपने बेटे राणा इंद्र प्रताप सिंह को यहां से चुनाव लड़वाना चाहते हैं। उन्होंने दिल्ली में डेरा डाल रखा है।
शिअद के इंतजार में कांग्रेस
पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के खडूर साहिब से चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच कांग्रेस जल्दबाजी नहीं करना चाहती है। कांग्रेस हाईकमान ने अब खडूर साहिब सीट पर प्रत्याशी का फैसला चार-पांच दिन टाल दिया है। कांग्रेस हाईकमान इस इंतजार में है कि शिअद यहां से किसे मैदान में उतारती है।किसी भी दल से चुनाव नहीं लड़ेंगी बीबी खालड़ा
2019 लोकसभा चुनाव पंथक मोर्चा से लड़ चुकीं परमजीत कौर खालड़ा ने इस बार किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। हालांकि बीबी खालड़ा ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि खडूर साहिब से वह किस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगी, इस बाबत अभी कोई निर्णय नहीं लिया क्योंकि अभी सभी दल ने प्रत्याशियों का एलान नहीं किया है।