Lok Sabha Election 2024: भाजपा को मोदी का सहारा, कांग्रेस अल्पसंख्यकों के भरोसे; ग्रामीण क्षेत्र निभाएंगे अहम भूमिका
उत्तराखंड में आम चुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद भाजपा और कांग्रेस वोटों के आंकलन में जुट गए हैं। भाजपा प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता के आधार पर जीत को लेकर आश्वस्त है तो कांग्रेस अल्पसंख्यक समुदाय की बंपर वोटिंग के साथ ही परंपरागत मतदाताओं के पार्टी के पक्ष में लौटने को शुभ संकेत मान रही है। कई ग्रामीण क्षेत्र के 70 बूथों के मतदान के आंकड़े आ गए हैं।
जागरण संवाददाता, नैनीताल। आम चुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद भाजपा और कांग्रेस वोटों के आंकलन में जुट गए हैं। भाजपा प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता के आधार पर जीत को लेकर आश्वस्त है तो कांग्रेस अल्पसंख्यक समुदाय की बंपर वोटिंग के साथ ही परंपरागत मतदाताओं के पार्टी के पक्ष में लौटने को शुभ संकेत मान रही है।
सरोवर नगरी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के 70 बूथों के मतदान के आंकड़े आ गए हैं। इन बूथों में 48 हजार 677 में से 24 हजार 347 मतदाताओं ने वोट दिया है जबकि शहर के 33 हजार 29 में से 15 हजार 585 या 47.11 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया है।
नैनीताल में बूथवार मतदान
जिला पंचायत में 962 में से 349, ब्रेसाइड में 830 में से 478, ब्रेसाइड नंबर दो में 514 में से 310, नंबर तीन में 606 में से 324, सीआरएसटी के पांच बूथों पर 4078 में से 1955, प्रावि मल्लीताल बूथ पर 1917 में से 1043, जूनियर बालक स्कूल मल्लीताल में 493 में से 209, शैले हाल में 909 में से 478, आर्य समाज में 1107 में से 501, बालक अपर प्राइमरी मल्लीताल में नंबर दो में 1100 में से 581 मतदाताओं ने वोट डाला।एशडेल के चार बूथों में 3834 में से 1741, सेंट जेवियर अयारपाटा में 802 में से 422, डीएसबी में 640 में से 341, डीएसबी दो में 709 में से 341, स्टेडियम मल्लीताल में 1162 में से 515, पालिका कार्यालय में 465 में से 172, नरायण नगर में 394 में से 304, पालीटेक्निक में 510 में से 277, नर्सरी स्कूल के तीन कक्षों में 2545 में से 1109, लोनिवि में 990 में से 472 मतदाताओं ने मतदान किया।