Lok Sabha Election 2024: 'ये नए जम्मू-कश्मीर की झलक है', भाजपा ने पीएम मोदी के नेतृत्व को दिया रिकॉर्ड तोड़ मतदान का श्रेय
Lok Sabha Election 2024 शनिवार को छठे चरण के चुनाव में जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर भी मतदान हुआ। यहां पर 53 फीसदी मतदान दर्ज किया गया और राज्य की पांचों सीटों को मिलाकर कुल 58 फीसदी मतदान हुआ जोकि पिछले 35 सालों में सबसे अधिक है। अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी के नेतृत्व को इस रिकॉर्ड मतदान का श्रेय दिया है।
पीटीआई, जम्मू। लोकसभा के छठे चरण के चुनाव के तहत शनिवार को जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर भी वोटिंग हुई। इस दौरान यहां पर 53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस तरह राज्य की पांचों सीटों पर कुल 58 फीसदी मतदान हुआ, जोकि पिछले 35 सालों में सबसे अधिक है।
अब भाजपा ने इस रिकॉर्ड मतदान का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को दिया है। जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंदर रैना ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में पांचों निर्वाचन क्षेत्रों में रिकॉर्ड तोड़ मतदान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए जम्मू-कश्मीर का प्रतिबिंब है।
विधानसभा चुनाव के लिए तैयार
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है और उन्हें उम्मीद है कि अधिकतम मतदान का यह ट्रेंड, खासकर की कश्मीर घाटी में, स्थानीय निकाय समेत आगामी चुनावों में भी जारी रहेगा।बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के तहत सबसे पहले 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट मतदान हुआ था, जहां 68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इसके बाद जम्मू लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को 69.1 प्रतिशत मतदान हुआ था।
तीन दशकों में दूसरा सबसे अधिक मतदान
चौथे चरण में श्रीनगर में 13 मई को 38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जोकि तीन दशकों में दूसरा सबसे अधिक था। इसके बाद जबकि बारामूला लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को 58.17 प्रतिशत का उच्चतम मतदान दर्ज किया गया। अनंतनाग-राजौरी में भी लगभग 53 फीसदी मतदान दर्ज किया।समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार रविंदर रैना ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा कि लोगों द्वारा उत्साह के साथ किया गया बंपर मतदान नए जम्मू-कश्मीर का प्रमाण है, जो पीएम मोदी के नेतृत्व में शांति, समृद्धि, भाईचारे और विकास के रास्ते पर चल रहा है। उनकी सरकार स्थानीय लोगों के दिल और दिमाग में सुरक्षा की भावना पैदा करने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कश्मीर घाटी में खत्म हुआ खौफ, मतदान ने तोड़ा कई साल का रिकॉर्ड; देखें पिछले आठ चुनाव के आंकड़े