Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: 'ये नए जम्मू-कश्मीर की झलक है', भाजपा ने पीएम मोदी के नेतृत्व को दिया रिकॉर्ड तोड़ मतदान का श्रेय

Lok Sabha Election 2024 शनिवार को छठे चरण के चुनाव में जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर भी मतदान हुआ। यहां पर 53 फीसदी मतदान दर्ज किया गया और राज्य की पांचों सीटों को मिलाकर कुल 58 फीसदी मतदान हुआ जोकि पिछले 35 सालों में सबसे अधिक है। अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी के नेतृत्व को इस रिकॉर्ड मतदान का श्रेय दिया है।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Sun, 26 May 2024 04:43 PM (IST)
Hero Image
Lok Sabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर की पांचों सीटों पर कुल 58 फीसदी मतदान हुआ।
पीटीआई, जम्मू। लोकसभा के छठे चरण के चुनाव के तहत शनिवार को जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर भी वोटिंग हुई। इस दौरान यहां पर 53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस तरह राज्य की पांचों सीटों पर कुल 58 फीसदी मतदान हुआ, जोकि पिछले 35 सालों में सबसे अधिक है।

अब भाजपा ने इस रिकॉर्ड मतदान का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को दिया है। जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंदर रैना ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में पांचों निर्वाचन क्षेत्रों में रिकॉर्ड तोड़ मतदान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए जम्मू-कश्मीर का प्रतिबिंब है।

विधानसभा चुनाव के लिए तैयार

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है और उन्हें उम्मीद है कि अधिकतम मतदान का यह ट्रेंड, खासकर की कश्मीर घाटी में, स्थानीय निकाय समेत आगामी चुनावों में भी जारी रहेगा।

बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के तहत सबसे पहले 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट मतदान हुआ था, जहां 68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इसके बाद जम्मू लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को 69.1 प्रतिशत मतदान हुआ था।

तीन दशकों में दूसरा सबसे अधिक मतदान

चौथे चरण में श्रीनगर में 13 मई को 38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जोकि तीन दशकों में दूसरा सबसे अधिक था। इसके बाद जबकि बारामूला लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को 58.17 प्रतिशत का उच्चतम मतदान दर्ज किया गया। अनंतनाग-राजौरी में भी लगभग 53 फीसदी मतदान दर्ज किया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार रविंदर रैना ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा कि लोगों द्वारा उत्साह के साथ किया गया बंपर मतदान नए जम्मू-कश्मीर का प्रमाण है, जो पीएम मोदी के नेतृत्व में शांति, समृद्धि, भाईचारे और विकास के रास्ते पर चल रहा है। उनकी सरकार स्थानीय लोगों के दिल और दिमाग में सुरक्षा की भावना पैदा करने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कश्मीर घाटी में खत्म हुआ खौफ, मतदान ने तोड़ा कई साल का रिकॉर्ड; देखें पिछले आठ चुनाव के आंकड़े

अलगाववादियों ने भी किया मतदान

अलगाववादियों की ओर से चलाए गए चुनाव बहिष्कार अभियानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि जो पार्टियां और उनके नेता पहले चुनावों के बहिष्कार का आह्वान करते थे, वही लोग आगे आए और इस चुनाव में जमकर मतदान किया। उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र में, वोट लोगों के हाथ में सबसे शक्तिशाली हथियार है जो उन्हें उनका प्रतिनिधि चुनने का अधिकार देता है। जम्मू-कश्मीर की नई तस्वीर आने वाले वर्षों में पूरी राजनीति पर असर डालेगी।'

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आगामी विधानसभा, जिला विकास परिषद, ब्लॉक विकास परिषद, पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान उच्च मतदान का नया ट्रेंड जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- 2019 के 35 महारथी, किसी ने आठ तो किसी ने पांच बार जीता लोकसभा चुनाव, कई चेहरे इस बार भी मैदान में

Quiz

Correct Rate: 0/3
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

कहानी फिल्म की मुख्य नायिका कौन थी

  • करीना कपूर
  • आलिया भट्ट
  • विद्या बालन
  • सोनाक्षी सिन्हा