Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर थमा प्रचार अभियान, 26 अप्रैल को होगा मतदान; 152 प्रत्याशी मैदान में
Lok Sabha Election 2024 राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान में 13 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए कल 24 अप्रैल को चुनाव प्रचार इन सीटों पर थम गया है। दूसरे चरण में कुल 152 प्रत्याशी मैदान में चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके लिए 28 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 2.80 करोड़ लोग मतदान करेंगे।
जागरण संवाददाता, जयपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान के लिए तैयारी की जा रही हैं। चुनाव प्रचार 24 अप्रैल की शाम थम गया है। दूसरे चरण में 152 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस दौरान 28 हजार 758 मतदान केंद्रों के लिए एक लाख 72 हजार कर्मचारी मतदान में तैनात होंगे। चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी। सभी लोकसभा क्षेत्रों में रोड शो और जनसभा आयोजित की गई।
यह भी पढ़ें: ये हैं दूसरे चरण के सबसे रईस प्रत्याशी, सबसे कम संपत्ति वाले 10 चेहरों को भी जान लीजिए
इन दिग्गजों ने संभाली कमान
चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दिन बुधवार को भाजपा और कांग्रेस का कोई राष्ट्रीय नेता चुनाव प्रचार करने नहीं आया। पूरी कमान प्रदेश के नेताओं के हाथ में रही। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा में जनसभा को संबोधित किया। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भीलवाड़ा में रोड शो और सवाईमाधोपुर में जनसभा को संबोधित किया।गहलोत ने जालौर-सिरोही में किया रोड शो
कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जालौर-सिरोही में रोड शो करने के साथ ही जोधपुर में जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने टोंक-सवाईमाधोपुर व कोटा संसदीय क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही रोड शो किया। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा ने डूंगरपुर, जोधपुर व बाड़मेर में जनसभा को संबोधित किया।
बाडमेर और जोधपुर में कंगना ने किया रोड शो
राज्य सरकार के मंत्रियों ने अपने प्रभार वाले जिलों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। प्रत्याशियों ने रोड शो कर जनसंपर्क किया। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोत ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में बाडमेर और जोधपुर में रोड शो किया।कांग्रेस प्रत्याशी ने रात में धरना दिया
कोटा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने मंगलवार रात 11 बजे से बुधवार सुबह करीब चार बजे तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना दिया। गुंजल ने आरोप लगाया कि कोटा के पुलिस महानिरीक्षक रवि दत्त गौड़ भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के लिए काम कर रहे हैं।
बिरला के कहने पर गौड़ ने कांग्रेस के एक हजार कार्यकर्ताओं को दो दिन में गिरफ्तार किया है। ऐसे कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है। रात करीब तीन बजे पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर गुंजल को समझाया और फिर पुलिस महानिदेशक से मोबाइल पर बात करवाई। इसके बाद गुंजल ने धरना समाप्त किया।