Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: यहां नक्षत्रों के भरोसे प्रत्याशियों का नामांकन, सभी ने पंडितों से शुभ मुहूर्त निकलवाया

Lok Sabha Election 2024 हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मगर सभी प्रत्याशियों ने पंडितों से नामांकन का शुभ मुहूर्त निकलवाया। अब इसी के आधार पर अपना-अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में मतदान होना है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख छह मई है।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Tue, 30 Apr 2024 03:13 PM (IST)
Hero Image
लोकसभा चुनाव 2024: नक्षत्रों के भरोसे प्रत्याशियों का नामांकन।
जागरण संवाददाता, हिसार। चुनाव का शोर तेज हो गया है। इस शोर में पंडितों की भी चांदी है। प्रत्याशी उनके चरण में पहुंच गए हैं। शुभ मुहूर्त के साथ ही प्रत्याशियों ने नामांकन भरने का समय व तिथि निकलवाई है।

नाम फाइनल होने के साथ ही परिवार के सदस्यों ने पंडितों से बातचीत और मुहूर्त निकलवाया। इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी एक मई को, इनेलो प्रत्याशी तीन मई और कांग्रेस और जजपा प्रत्याशी छह मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

यह भी पढ़ें: रोचक हुआ श्रीनगर सीट पर मुकाबला, नेकां-पीडीपी के खिलाफ मजबूत मोर्चे की तैयारी

प्रत्याशियों ने पंडितों से किया संपर्क

पंडितों का कहना है कि यह मुहूर्त नक्षत्र के अनुसार ही निकाले जाते हैं। इसके अलावा राशि व लग्न देखा जाता हैं। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रत्याशियों की तरफ से अपने पारिवारिक पंडितों से संपर्क करना शुरू कर दिया गया था। तीन जिलों में बसी हिसार लोकसभा में सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है।

छह मई तक नामांकन की तारीख

यहां 29 अप्रैल से छह मई तक नामांकन की तारीख है। सभी प्रत्याशियों ने अपना-अपना मुहूर्त भी निकलवा लिया है। पंडितों ने बताया कि प्रत्याशियों के नक्षत्र अनुसार ही यह नामांकन का समय निकाला जाता है।

प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों के नामांकन

  • एक मई: भाजपा के प्रत्याशी रणजीत चौटाला नामांकन पत्र भरेंगे। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, सभी स्थानीय विधायक के साथ राज्यसभा सदस्य साथ होंगे। करीब सवा 11 बजे नामांकन पत्र भरने जाएंगे।
  • तीन मई: इनेलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला सुबह अपने कार्यालय में हवन करेंगी। 10 बजे पार्टी कार्यकर्ता शहर के पार्क में एकत्रित होंगे और वहां से नामांकन पत्र भरने जाएंगे।
  • छह मई: नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश पर्चा भरने जाएंगे। उनके साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान व अन्य वरिष्ठ नेता रहेंगे। वे करीब एक से डेढ़ बजे के बीच में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
  • छह मई: जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला भी इसी दिन अपना नामांकन भरने परिवार सहित आएंगी। अभी इनका नामांकन का समय तय नहीं है।

नामांकन के लिए सभी दिन शुभ होते हैं। प्रत्याशी अपने नक्षत्रों या राशि व लग्न के अनुसार ही शुभ मुहूर्त निकलवाते हैं। मुझसे छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों ने अपना मुहूर्त निकलवाया था। - देव शर्मा, ज्योतिषाचार्य।

यह भी पढ़ें: इतने करोड़ रुपये है राव इंद्रजीत सिंह की संपत्ति, जानिए पांच साल में कितनी बढ़ी सलाना आय