Lok Sabha Election: कांग्रेस का दावा, विपक्षी गठबंधन ने 272 सीटों का आंकड़ा कर लिया पार; भाजपा का सत्ता से जाना तय
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद शनिवार को दावा किया कि अब भाजपा की सत्ता से विदाई तय हो गई है। विपक्षी गठबंधन 272 के आंकड़े को पार करने के बाद अब 350 से अधिक सीट जीतने की तरफ अग्रसर है। जयराम रमेश ने दावा किया कि भाजपा का सत्ता से जाना तय है।
पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद शनिवार को दावा किया कि अब भाजपा की सत्ता से विदाई तय हो गई है। विपक्षी गठबंधन 272 के आंकड़े को पार करने के बाद अब 350 से अधिक सीट जीतने की तरफ अग्रसर है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि हवा के रुख को भांपते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सेवानिवृत्ति योजना पर विचार करना शुरू कर दिया है।
जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर कसा तंज
रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, 'आज छठे चरण का चुनाव खत्म हो गया। अब तक 486 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। अब, जब निवर्तमान प्रधानमंत्री ने अपनी सेवानिवृत्ति योजना पर विचार करना शुरू कर दिया है, तब 2024 के लोकसभा चुनाव की स्थिति बिलकुल स्पष्ट है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा का सत्ता से जाना तय है। यह स्पष्ट हो गया है कि वे दक्षिण में साफ और उत्तर, पश्चिम एवं पूरब में हाफ हो रहे हैं।