Election 2024: पहले चरण में 16% प्रत्याशियों पर आपराधिक केस, सात पर हत्या तो 17 पर महिलाओं पर जुर्म करने का आरोप
Lok Sabha Election 2024 सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद सियासी दलों का दागियों पर भरोसा बरकरार है। पहले चरण में 251 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। सात प्रत्याशियों पर हत्या के केस दर्ज हैं। 17 पर महिलाओं पर अत्याचार के केस हैं। वहीं 35 प्रत्याशियों पर भड़काऊ भाषण के मामले हैं। पढ़ें पहले चरण से जुड़े रोचक आंकड़े।
चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। 19 अप्रैल को पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में देशभर में 1625 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से 1618 प्रत्याशियों के शपथपत्रों का एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने विश्लेषण किया। इस दौरान चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।
16 फीसदी प्रत्याशियों पर आपराधिक केस
1618 में से 251 प्रत्याशियों (16%) ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की बात स्वीकारी है। वहीं 10 फीसदी यानी 160 प्रत्याशियों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामलों का जिक्र शपथ पत्र में किया है। हालांकि एडीआर ने सात उम्मीदवारों के शपथ पत्र स्पष्ट न होने की वजह से उनका विश्लेषण नहीं किया है। 14 प्रत्याशियों ने अपने ऊपर दोषसिद्ध मामलों की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: अगर एक अप्रैल को 18 वर्ष की उम्र हुई पूरी तो लोकसभा चुनाव में कर सकेंगे मतदान, बस करना होगा ये काम
19 प्रत्याशियों पर हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। सात प्रत्याशियों पर हत्या की धारा में मामला दर्ज है। वहीं 17 उम्मीदवारों पर महिलाओं पर अत्याचार के मामले दर्ज हैं। पहले चरण के 35 उम्मीदवारों पर भड़काऊ भाषण से जुड़े मामले दर्ज हैं। इसकी घोषणा उन्होंने शपथ पत्र में की है।
किस दल के कितने प्रत्याशियों पर आपराधिक केस
पहले चरण में चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के चार में से चारों प्रत्याशियों (100%) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) के 22 में से 13 (59%), समाजवादी पार्टी (सपा) के सात में से तीन (43 %), भाजपा के 77 में से 28 (36%), एआईएडीएमके के 36 में से 13 (36 5), कांग्रेस के 56 में से 19 (34 %) , बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 86 में से 11 (13 %) प्रत्याशियों ने आपराधिक मामलों का जिक्र शपथ पत्र में किया है।किस दल में कितने करोड़ पति
पहले चरण के 1618 प्रत्याशियों में से 450 करोड़पति हैं। प्रतिशत में यह आंकड़ा 28% बनता है। आरजेडी के चारों प्रत्याशी करोड़पति हैं। एआईएडीएमके के 36 में से 35 (97%), डीएमके के 22 में से 21 (96%), BJP के 77 में से 69 (90%), कांग्रेस के 56 में से 49 (88 %) और बसपा के 86 मे से 18 (21 प्रतिशत) प्रत्याशी करोड़ पति हैं।