मध्य प्रदेश में मंच पर ही रो पड़े कांग्रेस प्रत्याशी, प्रदेशाध्यक्ष को लगाना पड़ा गले; जानिए क्या पूरा मामला?
Lok Sabha Election 2024 मध्य प्रदेश की दमोह लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अपने नामांकन से पहले एक जनसभा के मंच पर रो पड़े। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी। इसके बाद वे नामांकन दाखिल करने पहुंचे। दमोह से कांग्रेस ने तरवर सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। जनसभा में जीतू पटवारी ने भाजपा पर खूब हमला बोला।
जेएनएन, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी तरवर सिंह मंच पर फूट फूटकर रोने लगे। दरअसल, मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को तरवर का नामांकन जमा करवाने दमोह पहुंचे। यहां पटवारी ने पहले एक जनसभा को संबोधित किया। इसी दौरान मंच पर तरवर सिंह लोधी फूट-फूट कर रोने लगे। जीतू पटवारी और पूर्व विधायक अजय टंडन ने तरवर को गले लगाकर सांत्वना दी। इसके बाद सभी नेताओं के साथ तरवर सिंह नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे।
भाजपा पर पटवारी ने साधा निशाना
बता दें कि नामांकन दाखिल करने से पहले दमोह के नीलकमल गार्डन में एक जनसभा आयोजित की गई। यहां जीतू पटवारी ने लोगों को संबोधित किया। उनके साथ पूर्व मंत्री मुकेश नायक भी मौजूद थे। जनसभा में जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर खूब निशाना साधा। इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा को धोखा बताया।चुनाव से जुड़ी और हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
जनसभा में पटवारी ने कहा कि यह चुनाव ईमानदार और बेईमानी के बीच है। भाजापा और धोखा एक-दूसरे के पर्याय हैं। पटवारी ने कहा कि चुनाव मैदान में एक तरफ सेवादार और अच्छे मन का ईमानदार है। दूसरी तरफ बेईमानी का परिचय देने वाला बिकाऊ और लोभी है।