Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण का मतदान संपन्न, राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत फिल्मी सितारों ने डाला वोट, देखें तस्वीरें
Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान सोमवार 13 मई को संपन्न हो गया। इस दौरान 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग कराई गई। चौथे चरण में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। आमजनों के साथ राज्यपाल राज्यों के मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं एवं अभिनेताओं ने भी मतदान किए। नीचे देखें मतदान की तस्वीरें...
चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान 13 मई को संपन्न हो गया। इस दौरान 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग कराई गई। कुल 1717 प्रत्याशी चौथे चरण में मैदान में थे। इस चरण में आंध्र प्रदेश की 25, तेलंगाना की 17, यूपी की 13, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 5, झारखंड और ओडिशा की 4 और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर मतदान हुआ।
चौथे चरण में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। आमजनों के साथ राज्यपाल, राज्यों के मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं एवं अभिनेताओं ने भी मतदान किए। नीचे देखें मतदान की तस्वीरें...
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के परिवार के सदस्यों के साथ हैदराबाद के रामनगर में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह भी किया। (फोटो - एएनआई)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी अपनी पत्नी सीमा यादव के साथ उज्जैन के मतदान केंद्र पर पहुंचे और वोट डाला। गौरतलब है कि चौथे चरण में मप्र की आठ संसदीय सीटों- देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा पर मतदान हो रहा है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान महबूबनगर निर्वाचन क्षेत्र के कोडंगल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। सीएम रेड्डी के साथ उनके परिवार के सदस्य भी थे।
साउथ सुपरस्टार जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने मंगलागिरी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उनकी पार्टी टीडीपी और बीजेपी के साथ एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है। बता दें कि आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए एक साथ मतदान कराए गए। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने सोमवार को बंजारा हिल्स के नंदी नगर जीएचएमसी सामुदायिक हॉल में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान अपना वोट डाला।
नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को श्रीनगर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोट डाला। इसके बाद उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए फोटो भी साझा की।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को कडप्पा जिले के पुलिवेंदुला में अपना वोट डाला। इसके अलावा चिरंजीवी, रामचरन तेजा, महेश बाबू समेत कई अन्य साउथ सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मतदान केंद्र में वोट डाला।(सभी फोटो समाचार एजेंसी एएनआई से ली गई हैं।)