बड़े काम के हैं चुनाव आयोग के ये सात एप; प्रत्याशियों की 'कुंडली', कहां-कितना हुआ मतदान, सबकुछ जान सकते हैं आप
Lok Sabha Election 2024 हर मतदाता को भारत निर्वाचन आयोग के सात मोबाइल एप के बारे में जानना बेहद जरूरी है। दरअसल इन एप के माध्यम से मतदाता कई काम घर बैठे ही कर सकते हैं और उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों की कुंडली मतदाता केवाईसी एप पर देख सकते हैं। कहां-कितना मतदान हुआ है इसकी जानकारी वोटर टर्न आउट एप पर मिलेगी।
राज्य ब्यूरो, शिमला। भारत निर्वाचन आयोग पूरी तरह से हाईटेक हो गया है। आयोग मोबाइल एप के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया पर नियंत्रण व नजर रख रहा है। मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने, शिकायत दर्ज करवाने और चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए अलग से एप हैं।
सात एप सीधे मतदाताओं से संबंधित हैं, जबकि तीन सरकारी कार्य व कर्मचारियों के लिए हैं। यह तीन एप आब्जर्वर और चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के प्रशिक्षण व जानकारी के लिए हैं।
सक्षम-ईसीआई एप
सक्षम-ईसीआई एप का दिव्यांग मतदाता उपयोग कर सकते हैं। इसके माध्यम से वे मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने और मतदान के दिन व्हील चेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं।यह भी पढ़ें: यहां नक्षत्रों के भरोसे प्रत्याशियों का नामांकन, सभी ने पंडितों से शुभ मुहूर्त निकलवाया
ई-लर्निंग एप
चुनाव आयोग की तरफ से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ई-लर्निंग एप का उपयोग किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। इस पर चुनाव आयोग का विशेष ध्यान है।केवाईसी एप
नो योर कैंडिटेट यानी केवाईसी एप से मतदाता अपने संसदीय या विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के नाम, शिक्षा व आपराधिक रिकॉर्ड इत्यादि की जानकारी ले सकते हैं।