राज ठाकरे की मनसे क्यों नहीं लड़ रही लोकसभा चुनाव, वजह आई सामने; भाजपा का ये प्रस्ताव भी ठुकरा चुके
Lok Sabha Election 2024 महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने लोकसभा चुनाव से किनारा कर लिया। मगर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन देने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि चुनाव चिह्न के कारण राज ठाकरे की गाड़ी अटक गई है। राज ठाकरे ने शिवाजी पार्क की रैली में अपनी बात रखी। भाजपा ने ठाकरे के सामने एक प्रस्ताव रखा लेकिन इसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया।
ओमप्रकाश तिवारी, मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने लोकसभा चुनाव में भाजपानीत महायुति को बिना शर्त समर्थन की घोषणा की है, लेकिन खुद इस चुनाव से किनारा कर लिया है। इसका कारण बताया जा रहा है कि भाजपा ने उन्हें अपने चुनाव चिह्न ‘कमल’ पर लड़ने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्हें यह प्रस्ताव मंजूर नहीं था।
राज ठाकरे ने मंगलवार को अपनी शिवाजी पार्क की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन देने की घोषणा की है, लेकिन बातों ही बातों में कई ऐसे इशारे भी कर दिए, जिनसे उनकी पार्टी के लोकसभा चुनाव न लड़ने का कारण भी स्पष्ट हो जाता है।
यह भी पढ़ें: पंजाब की 13 लोकसभा सीटों का सियासी हाल, दांव पर दलों की साख; इतिहास में पहली बार चतुष्कोणीय मुकाबला
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उनके साथ मिलकर काम करने की बात करते रहे हैं। यह अफवाहें भी उड़ती रही हैं कि मैं शिवसेना शिंदे गुट का अध्यक्ष बनने जा रहा हूं, लेकिन मैं बालासाहब ठाकरे को छोड़कर किसी और के हाथ के नीचे (अधीन) काम नहीं कर सकता।
'रेल का इंजन' आप का कमाया हुआ चुनाव चिह्न
उन्होंने मंच पर लगे अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न ‘रेल का इंजन’ की ओर इशारा करते हुए अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि ये चुनाव चिह्न आपका कमाया हुआ है। इसे हम दांव पर नहीं लगा सकते। हमें किसी और दल का प्रमुख बनने का भी शौक नहीं है। हम मनसे अध्यक्ष बनकर ही खुश हैं।मनसे से जुड़े सूत्रों की मानें तो पिछले दिनों जब राज ठाकरे की भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से बात चल रही थी, तो उन्हें भाजपा के चुनाव चिह्न ‘कमल’ पर लोकसभा की एक सीट से मनसे को चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव दिया था। इसके अलावा उन्हें राज्यसभा और विधान परिषद की सीटें भी देने की बात हुई थी। लेकिन राज ठाकरे को अपना चुनाव चिह्न छोड़कर किसी और दल के चिह्न पर चुनाव लड़ना मंजूर नहीं था।